विश्वास टीम की जांच में पता चला कि लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट सामूहिक विवाह कार्यक्रम ज़रूर आयोजित करती है मगर वो हर गरीब की शादी का खर्चा नहीं उठाती। इसके अलावा, लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट व्यक्तिगत शादियों को प्रायोजित नहीं करती है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। फेसबुक और वॉट्सएप पर एक बार फिर से एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसके मुताबिक लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट नाम की एक संस्था गरीब लोगों की बेटियों की शादी का खर्चा उठा रही है। इस मैसेज में लोगों से आवेदन किया गया है कि यदि वो अपनी बेटी की शादी का खर्चा उठाने में अक्षम है तो वो मैसेज में दिए गए नम्बरों पर संपर्क करें और लाडली फाउंडेशन शादी का पूरा खर्चा उठाएगी।
इस मैसेज को Sharvan Sharma नाम के एक फेसबुक यूजर ने 5 जनवरी को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया था। तस्वीर में मैसेज लिखा है “ऐसे परिवार जो अपनी बेटी की शादी का खर्च उठाने में असमर्थ हैं, वे अपनी मर्ज़ी से अपनी बेटी का रिश्ता तय करने के बाद नीचे दिए नंबर पर संपर्क करें। शादी का पूरा खर्च लाड़ली फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा ……। लाडली फाउंडेशन 9871727415, 9873182468, 9717231663, 7726022070 ।” इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने इस फोटो की पहले भी अगस्त 2019 में पड़ताल की थी। उस वक्त हमें पता चला था कि लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट सामूहिक विवाह कार्यक्रम ज़रूर आयोजित करती है मगर वो हर गरीब की शादी का खर्चा नहीं उठाती। इसके अलावा, लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट व्यक्तिगत शादियों को प्रायोजित नहीं करती है।
इस विषय में विश्वास ने लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट की चीफ को-ऑर्डिनेटर तान्या चड्ढा से बात भी की थी।
अंत में विश्वास न्यूज ने Sharvan Sharma नाम के उस यूजर की सोशल स्कैनिंग की, जिसने इस पोस्ट को शेयर किया है। इनके प्रोफाइल के अनुसार इस यूजर के फेसबुक पर 697 फ़ॉलोअर्स हैं।
पूरी पड़ताल पढ़ें
निष्कर्ष: विश्वास टीम की जांच में पता चला कि लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट सामूहिक विवाह कार्यक्रम ज़रूर आयोजित करती है मगर वो हर गरीब की शादी का खर्चा नहीं उठाती। इसके अलावा, लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट व्यक्तिगत शादियों को प्रायोजित नहीं करती है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।