चीन में कोरोना संक्रमित 20 हजार से अधिक लोगों को मारने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगने का दावा करने वाली पोस्ट फर्जी है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज): सोशल मीडिया पर एक पोस्ट फिर से वायरल हो रही है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि चीन ने 20 हजार कोरोना संक्रमित मरीजों को मारने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी है। विश्वास न्यूज पहले भी इस दावे की पड़ताल कर चुका है। हमारी पड़ताल में ये दावा पूरी तरह से फर्जी पाया गया है।
विश्वास न्यूज को अपने फैक्ट चेकिंग वॉट्सऐप चैटबॉट (+91 95992 99372) पर ये वायरल दावा फैक्ट चेक के लिए मिला है। किसी खबर की स्क्रीनशॉट की तरह दिख रहे इस पोस्ट में लिखा है, ‘वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चीन ने 20 हजार से अधिक कोरोना के मरीजों को मारने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी।’
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की पड़ताल के दौरान ये जाना कि इसे City News नाम की वेबसाइट से लिया गया है। यह रिपोर्ट व्याकरण की गलतियों से भरी पड़ी है। यह वेबसाइट पहले भी जंक न्यूज पब्लिश करती रही है।
इस वायरल दावे को सिंगापुर सरकार ने भी खारिज करते हुए इसे फर्जी बताया है। अगर इस तरह की कोई सूचना होती तो इसकी जानकारी ‘द सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट ऑफ द पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चीन’ की वेबसाइट पर भी दी गई होती। विश्वास न्यूज को इस वेबसाइट पर ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली। इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की वेबसाइट पर भी इस रिपोर्ट का कोई जिक्र नहीं है।
विश्वास न्यूज पहले भी इस वायरल दावे की पड़ताल कर चुका है। उस फैक्ट चेक स्टोरी को यहां नीचे देखा जा सकता है:
ग्लोबल टाइम्स, बीजिंग, चीन के फॉरेन एडिटर शमीम जकीरा ने विश्वास न्यूज को बताया, ‘यह दावा ऑनलाइन शेयर किया जा रहा है। यह पूरी तरह से फर्जी खबर का मामला है। स्थिति गंभीर है, लेकिन जीवन धीरे-धीरे सामान्य की ओर बढ़ रहा है। निश्चित तौर पर सरकार संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सारे प्रयास कर रही है। लोगों को ऐसी फर्जी खबरें नहीं फैलानी चाहिए।’
निष्कर्ष: चीन में कोरोना संक्रमित 20 हजार से अधिक लोगों को मारने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगने का दावा करने वाली पोस्ट फर्जी है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।