X
X

Quick Fact Check: बीफ फ्लेवर लिखा हुआ मैगी का पैकेट ऑस्ट्रेलिया का है, इसे भारत में नहीं बेचा जाता है; भ्रामक पोस्ट फिर वायरल

विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में पता चला कि जो बीफ फ्लेवर वाली मैगी का पैकेट वायरल किया जा रहा है वह भारत का नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया का है। भारत में कहीं भी बीफ फ्लेवर की मैगी नहीं बेची जा रही है। वायरल फोटो में दिख रहा प्रोडक्ट विदेशों में बेचा जाता है और किसी ने वहां की साइट से इसे उठाकर भारत में सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया है जो भारत के संदर्भ में पूरी तरह से फेक है।

नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर नेस्ले कंपनी के मैगी नूडल्स को लेकर एक पोस्ट फिर से वायरल हो रहा है। इस वायरल पोस्ट में मैगी के बीफ फ्लेवर वाले पैकेट को देखा जा सकता है। इस पोस्ट में यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि इस बीफ फ्लेवर वाले मैगी को भारत में बेचा जा रहा है और कहा जा रहा है कि ऐसी कंपनी का बहिष्कार करना चाहिए। विश्वास न्यूज़ ने इस पोस्ट की पहले भी पड़ताल की थी और पाया था कि कि जो बीफ फ्लेवर वाली मैगी का पैकेट वायरल किया जा रहा है वह भारत का नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया का है। भारत में कहीं भी बीफ फ्लेवर की मैगी नहीं बेची जा रही है।

क्या हो रहा है वायरल?

फेसबुक पर Ajay Gupta नाम के यूजर ने ’बीफ फ्लेवर’ लिखे हुए मैगी के पैकेट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘#मैगी में #गोमांस का फ्लेवर डालना #शुरू कर दिया 😡😡#मैगीकाबहिष्कार_करो”

इस पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

हमने इस पोस्ट की पहले भी पड़ताल की थी। उस समय हमने कंपनी की वेबसाइट पर मैगी के तमाम फ्लेवर्स की जांच की थी और पाया था कि नेस्ले कंपनी भारत में बीफ फ्लेवर वाली मैगी नहीं बेचती है। भारत में मैगी की वेबसाइट पर नॉन वेज सेक्शन में केवल चिकन फ्लेवर वाले नूडल्स और कप नूडल्स थे।

जब हमने वायरल मैगी के फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर उसे गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया था तो हमने पाया था कि बीफ के फ्लेवर वाली मैगी नूडल्स के मैगी ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट में मौजूद थी।

हमें इस विषय में नेस्ले इंडिया का 12 मार्च 2020 को किया गया एक ट्वीट का रिप्लाई भी मिला। इसमें लिखा था, “Hi, we would like to inform you that MAGGI noodles manufactured and sold by Nestlé India does not contain beef or any form of beef flavor.” जिसका हिंदी अनुवाद होता है, “नमस्ते, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि नेस्ले इंडिया द्वारा निर्मित और बेचे जाने वाले मैगी नूडल्स में गोमांस या गोमांस फ्लेवर का कोई भी रूप शामिल नहीं है।”

विश्वास न्यूज़ ने इस पोस्ट की पहले भी पड़ताल की थी। पूरी पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है।

https://www.vishvasnews.com/viral/fact-check-maggi-is-not-selling-beef-flavoured-noodles-in-india-fake-post-viral/

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में पता चला कि जो बीफ फ्लेवर वाली मैगी का पैकेट वायरल किया जा रहा है वह भारत का नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया का है। भारत में कहीं भी बीफ फ्लेवर की मैगी नहीं बेची जा रही है। वायरल फोटो में दिख रहा प्रोडक्ट विदेशों में बेचा जाता है और किसी ने वहां की साइट से इसे उठाकर भारत में सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया है जो भारत के संदर्भ में पूरी तरह से फेक है।

  • Claim Review : मैगी में गोमांस का फ्लेवर डालना शुरू कर दिया मैगी_का_बहिष्कार_करो
  • Claimed By : Ajay Gupta
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later