Fact Check : युवक के ऊपर पेशाब करने की पुरानी घटना का वीडियो अब वायरल

नवंबर 2023 की घटना को अब वायरल करके भ्रम फैलाया जा रहा है।

नई दिल्‍ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया के विभिन्‍न प्‍लेटफार्म पर 31 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक के ऊपर दूसरे युवक को पेशाब करते हुए देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस घटना को अभी की बताकर वायरल कर रहे हैं।

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। पता चला कि नवंबर 2023 की घटना को अब वायरल करके भ्रम फैलाया जा रहा है। घटना के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। हाल-फिलहाल में इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर Sachin Meshram ने 14 जून को एक वीडियो अपलोड करते हुए दावा किया, “मेरठ मे भी MP जैसा पेशाब कांड मेरठ में 12वीं का छात्र करन चौधरी को बुरी तरह पीटा, फिर मुंह पर किया पेशाब करते हुए वीडियो बनाया और खुद ही आरोपियों ने वीडियो वायरल की। अवि शर्मा, आशीष मलिक, राजन, मोहित ठाकुर पर FIR हुई है लेकिन बेहद हल्की धाराओं में । इस वीडियो को इतना वायरल करो कि यह सभी दबंग पकड़े जाएं और इन सभी दबंगों के ख़िलाफ़ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर इनकी संपत्ति जब्त कर मकानों पर बुल्डोजर चलाया जाना चाहिए।”

हमें यह मैसेज विश्‍वास न्‍यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर भी मिला।

वायरल पोस्‍ट के कंटेंट को यहां फैक्‍ट चेकिंग के उद्देश्य से हूबहू लिखा गया है। इसे सच मानकर कई यूजर्स वायरल कर रहे हैं। पोस्‍ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट के आधार पर कीवर्ड बनाकर गूगल में सर्च किया। हमें क्विंट हिंदी के यूट्यूब चैनल पर एक खबर मिली। इसमें वायरल वीडियो का इस्‍तेमाल किया गया था। 26 नवंबर 2023 की इस रिपोर्ट में बताया गया‍, “मेरठ में दिवाली के बाद मिठाई बांटने निकले एक छात्र को करीब 7 दबंगो ने किडनैप करने के बाद बेरहमी से पीटा। पिटाई के बाद उसके चेहरे पर पेशाब भी कर दिया. पूरी वारदात के दो वीडियो सामने आए है. जो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।”

सर्च के दौरान यूपी तक नाम की एक वेबसाइट पर हमें संबंधित घटना से जुड़ी एक खबर मिली। 27 नवंबर 2023 को पब्लिश इस खबर में बताया गया, “उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पेशाब कांड मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अब तक मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके अलावा पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मुकदमे में धाराएं भी बढ़ाई।”

खबर में आगे घटना के बारे में विस्‍तार से बताते हुए लिखा गया, “मामला मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार एक्सटेंशन का है, जहां का रहने वाला 12वीं क्लास का छात्र अपनी मौसी के यहां बीती 13 नवंबर को मिठाई देने गया था। आरोप है कि रास्ते में उसको कुछ युवकों ने अपहरण लिया और बंधक बना लिया। इसके बाद जागृति विहार के सुनसान रास्ते पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं, आरोपियों का जब इसे मन नहीं भरा तो उन्होंने छात्र पर पेशाब किया और उसका वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया।”

विश्‍वास न्‍यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, मेरठ के क्राइम रिपोर्टर सुनील से संपर्क किया। उन्‍होंने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो पिछले साल की घटना का है। नवंबर 2023 में एक युवक को बंधक बनाकर कुछ लोगों ने उसका उत्‍पीड़न किया था। इस मामले में आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

पड़ताल के अंत में पुरानी घटना के वीडियो को अभी का बताकर वायरल करने वाले यूजर की जांच की गई। सचिन मेश्राम नाम का यह फेसबुक यूजर जबलपुर में रहता है। इसे 16 हजार से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में पता चला कि नवंबर 2023 में मेरठ में हुई घटना के वीडियो को अब वायरल करके भ्रम फैलाया जा रहा है।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट