विश्वास न्यूज की पड़ताल में बिहार के वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम के बीच वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई। लालू प्रसाद यादव ने 2014 में नीतीश कुमार को लेकर एक बयान दिया था। इसे कुछ यूजर्स अभी वायरल करके भ्रम पैदा कर रहे हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बिहार में बदले हुए राजनीतिक घटनाक्रम के बीच सोशल मीडिया में कई प्रकार का झूठ वायरल हो रहा है। अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। बिना संदर्भ के इस वीडियो को वायरल करते हुए यूजर्स नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं। इस वीडियो में लालू प्रसाद यादव को नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी करते हुए देखा जा सकता है। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह पोस्ट भ्रामक साबित हुई। वायरल क्लिप 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त की है। उस वक्त लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को लेकर यह बयानबाजी की थी। इस वीडियो का बिहार के वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम से कोई संबंध नहीं है।
फेसबुक यूजर बबलू कुमार ने 12 अगस्त को एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा : ‘थोड़ा भी शर्म कर लिए होते हमारे बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अब तो बेशर्मी की हद पार कर दिए।’
फैक्ट चेक के उद्देश्य से पोस्ट के कंटेंट को यहां हूबहू लिखा गया है। इसे दूसरे यूजर्स भी अभी का मानकर वायरल कर रहे हैं। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल की शुरुआत वीडियो की स्कैनिंग से की। वीडियो की क्वालिटी और लालू प्रसाद यादव को देखकर ही अंदाजा लग गया कि यह काफी पुराना वीडियो होगा। इसके बाद गूगल ओपन सर्च टूल की मदद ली। लालू प्रसाद यादव के बयान की कुछ लाइनों को टाइप करके गूगल में सर्च किया। हमें आजतक की वेबसाइट पर एक खबर मिली। 25 फरवरी 2014 को पब्लिश इस खबर में वायरल क्लिप का ओरिजनल वर्जन भी देखा जा सकता है, जो 6:05 मिनट के बाद शुरू होता है। पूरी खबर यहां पढ़ सकते हैं।
खबर के अनुसार, 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले राजद में मची उथल-पुथल से पार्टी के मुखिया लालू प्रसाद यादव गुस्सा हो गए थे। उस वक्त उन्होंने नीतीश कुमार और बिहार के स्पीकर पर अपना गुस्सा निकाला था। वायरल क्लिप उसी दौरान का है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए बिहार में संपर्क किया। दैनिक जागरण, बिहार के डिजिटल प्रभारी अमित आलोक ने बताया कि वायरल बयान काफी पुराना है। यह 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त दिया गया था।
पड़ताल के अंत में लालू प्रसाद यादव के पुराने बयान को अब वायरल करने वाले यूजर की जांच की गई। पता चला कि फेसबुक यूजर बबलू कुमार से करीब पांच हजार लोग जुड़े हुए हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में बिहार के वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम के बीच वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई। लालू प्रसाद यादव ने 2014 में नीतीश कुमार को लेकर एक बयान दिया था। इसे कुछ यूजर्स अभी वायरल करके भ्रम पैदा कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।