X
X

Fact Check : इंदौर में दो लड़कियों को कार से कुचलने की घटना में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, भ्रामक पोस्‍ट वायरल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। इस एक्‍सीडेंट में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था।

नई दिल्‍ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर सीसीटीवी की एक फुटेज वायरल हो रही है। इसमें एक बेकाबू कार को दो लड़कियों को बुरी तरह कुचलते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस क्लिप को सांप्रदाय‍िक एंगल के साथ शेयर कर रहे हैं।

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। इस एक्‍सीडेंट में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था। इंदौर में दो बहने अपने घर के बाहर रंगोली बना रही थीं, उसी वक्‍त एक अनियंत्रित कार ने दोनों को कुचल दिया। आरोपी तुषार अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे पकड़ लिया गया है।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर आर के सत्य सनातनी ने एक नवंबर को एक क्लिप को पोस्‍ट करते हुए दावा किया, “प्लानिंग के तहत हिन्दुओं और हिन्दुओं की बहन बेटियों को मारा जा रहा है जबकि हिन्दू समझ रहा है कि ये हादसा है। ये कहां का वीडियो है जानकारी नहीं लेकिन लीपा पोती करती हुई महिलाओं पर गाड़ी चढ़ाने का मकसद एक ही है इनकी पूरी तैयारी हो चुकी है इन्हें भी पता है कि हिन्दू शांतिप्रिय तरीके से मोमबत्ती जलाने के अलावा कुछ नहीं करेंगे। अभी भी समय है जाग जाओ हिंदुओं।”

वायरल पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों ही लिखा गया है। इसे दूसरे कई यूजर्स सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल कर रहे हैं।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल क्लिप के बारे में जानकारी जुटाने के लिए इसके कई कीफ्रेम्‍स निकाले। फिर इन्‍हें गूगल लेंस टूल के जरिए सर्च किया। हमें टीवी 9 भारत वर्ष न्‍यूज चैनल के यूटट चैनल पर एक रिपोर्ट मिली। इसमें वायरल फुटेज का इस्‍तेमाल करते हुए बताया गया कि मध्‍य प्रदेश के इंदौर में तेज रफ्तार कार ने 2 बहनों को घर के सामने कुचल दिया| ये दोनों लड़कि‍यां अपने घर के बाहर रंगोली बन रहीं थीं।

सर्च के दौरान हमें कई मीडिया रिपोटटर्स मिलीं। नईदुनिया डॉट कॉम पर 29 अक्‍टूबर को पब्लिश एक खबर में बताया गया कि 28 अक्‍टूबर की शाम को दो बच्चियां घर के बाहर रंगोली बना रही थीं, उस वक्‍त तेज स्‍पीड कार ने दोनों को कुचल दिया।

एबीपी लाइव की वेबसाइट पर मौजूद खबर में आरोपी का नाम तुषार अग्रवाल बताया गया। खबर में इंदौर जोन-1 के डीसीपी विनोद कुमार मीणा के हवाले से बताया गया कि इंदौर के जयभवानी नगर में दो लड़कियां अपने घर के बाहर रंगोली बना रही थीं, उसी दौरान एक कार चालक तेज गति से आया और लड़कियों को कुचल दिया। कार मालिक का नाम तुषार अग्रवाल है जो कि हुकुमचंद कॉलोनी का रहने वाला है। वह मौके से फरार हो गया था, लेकिन खोजबीन के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पड़ताल के दौरान हमें एएनआई हिंदी न्‍यूज के एक्‍स हैंडल पर इंदौर जोन-1 डीसीपी के विनोद कुमार मीणा का बयान मिला। इसमें उन्‍होंने आरोपी का नाम तुषार अग्रवाल बताया। 28 अक्‍टूबर के बयान में डीसीपी ने बताया कि इंदौर के जयभवानी नगर में दो लड़कियां अपने घर के बाहर रंगोली बना रही थीं, उसी दौरान एक कार चालक तेज गति से आया और लड़कियों को कुचल दिया। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। 19 वर्षीय लड़की की हालत स्थिर है, 13 वर्षीय लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज़ करके उसे पकड़ लिया।

विश्‍वास न्‍यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए नईदुनिया डॉट कॉम, इंदौर के प्रभारी अरविंद दुबे से संपर्क किया। उन्‍होंने बताया कि वायरल वीडियो इंदौर का है, लेकिन घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

पड़ताल के अंत में झूठा सांप्रदायिक दावा करने वाले यूजर की जांच की। पता चला कि आर के सत्य सनातनी नाम के इस यूजर को फेसबुक पर पांच हजार से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर मुंबई में रहता है।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में वायरल पोस्‍ट भ्रामक साबित हुई। इंदौर में एक तेज स्‍पीड कार ने दो बहनों को कुचल दिया था। आरोपी का नाम तुषार अग्रवाल है। इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था।

  • Claim Review : मुसलमान ने हिंदू लड़कियों को कुचल दिया
  • Claimed By : FB User RK Satya Sanatani
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later