Fact Check : वायरल वीडियो में दिख रहा युवक बच्चा चोर गैंग का सदस्य नहीं, बल्कि मानसिक विक्षिप्त निकला
- By: Ashish Maharishi
- Published: Aug 27, 2019 at 04:40 PM
- Updated: Aug 27, 2019 at 05:26 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। देशभर में इनदिनों बच्चा चोर गिरोह के नाम पर अफवाह उड़ी हुई है। राजस्थान, मध्य प्रदेश से लेकर यूपी तक में बच्चा चोर गिरोह के शक में कई लोगों की पिटाई हो चुकी है। एक ऐसा ही वीडियो यूपी के इटावा का वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक की पिटाई के बाद लोग उससे पूछताछ करते हुए दिख रहे हैं। फेसबुक पर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वीडियो में दिख रहा शख्स बच्चा चोर गैंग का मेंबर है।
विश्वास टीम की पड़ताल में पता चला कि यह युवक मानसिक तौर पर विक्षिप्त है। उसने इटावा के कल्याणपुर गांव के एक बच्चे को पकड़ लिया था। जिसके बाद उसकी गांव वालों ने पिटाई करके पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की जांच में पता चला कि बच्चा चोर गिरोह के नाम पर कोई गिरोह इटावा में सक्रिय नहीं है। बच्चे को दबोचने वाले मानसिक विक्षिप्त युवक को जेल भेजा जा चुका है।
क्या है वायरल पोस्ट में
सोशल मीडिया में 2:48 मिनट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक को देखा जा सकता है। सिख संगत उत्तराखंड नाम के एक फेसबुक पेज ने इस वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया कि बच्चे उठाने वाले गैंग देशभर में सक्रिय हैं।
पड़ताल
विश्वास टीम ने सबसे पहले वायरल हो रहे वीडियो को InVID टूल में अपलोड करके कई ग्रैब निकाले। फिर इसे गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया। हमें Youtube पर कई वीडियो मिले। जिसमें बच्चा चोर गिरोह की बात कही गई।
पड़ताल के अगले चरण में हमने पूरे वीडियो को ध्यान से सुना। हमें कई कीवर्ड मिले। जैसे कि पकड़े गए युवक का नाम सुनील है। वह धौलपुर का रहने वाला है। वह कानपुर में मार्बल का काम करता है। इसके बाद हमने गूगल में कानपुर में बच्चा चोर टाइप करके सर्च किया तो हमारे सामने कई खबरें खुल गईं।
हमें पता चला कि यूपी के इटावा जिले के इकदिल थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में एक युवक ने गांव के एक बच्चे को खेत में पकड़ लिया। जिसके बाद गांववालों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। घटना 11 अगस्त की है।
सर्च के दौरान हमें आजतक की एक खबर भी मिली। इसमें बताया गया कि कैसे इटावा में लोगों ने एक शख्स को बच्चा चोरी करने के आरोप में पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
इसके अलावा विश्वास टीम ने इटावा के अखबारों को भी खंगाला। हमें दैनिक जागरण की खबर मिली। इसमें बताया गया कि 11 अगस्त को बच्चे के अपहरण के प्रयास के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। खबर में यह भी बताया गया कि जिले में बच्चा चोर गैंग सक्रिय होने की अफवाह जोरों से फैली हुई है।
पड़ताल के दौरान हमें इटावा के एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा का बयान भी मिला। उन्होंने लोगों से अपील की कि बच्चा चोरी की अफवाहों पर लोग ध्यान न दें। न ही ऐसे मामलों में किसी भी पकड़े गए व्यक्ति के साथ मारपीट करें। इस तरीके के मामले कोरी अफवाहें हैं। इसलिए लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। एसएसपी का पूरा बयान आप नीचे पढ़ सकते हैं।
दैनिक जागरण की एक और खबर में एसएसपी के बयान के हवाले से इकदिल क्षेत्र की घटना को लेकर बच्चा चोर होने का खंडन करते हुए इसे महज अफवाह बताया था।
विश्वास टीम ने इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के मोबाइल पर कॉल किया। वीडियो के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि मामला पुराना है। यह कोई बच्चा चोरी का मामला नहीं था।
इसके बाद विश्वास टीम ने इकदिल थाना प्रभारी निरीक्षक समीर कुमार सिंह ने संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि हमारी जांच में पता चला कि जिस युवक को बच्चा चोर गिरोह के नाम पर गांववालों ने पकड़ा था, वह मानसिक रूप से अस्थिर निकला। वह कानपुर में मार्बल का काम करता था। ट्रेन से वह कानपुर से धौलपुर अपने गांव जा रहा था, लेकिन रास्ते में उतर कर वह कल्याणपुर गांव में पहुंच गया और वहां एक बच्चे को दबोच लिया। जिसके बाद गांववालों ने उस युवक को पकड़ लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि युवक किसी बच्चा चोर गिरोह का सदस्य नहीं है। सिर्फ मानसिक विक्षिप्त है। चूंकि, उसने एक बच्चे को दबोच लिया था। इसलिए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेजा जा चुका था। बच्चा चोर गिरोह की बात बेबुनियाद है। जिस युवक की पिटाई हुई है, उसके माता-पिता ने भी उनके बेटे को पीटने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
अंत में विश्वास टीम ने उस फेसबुक पेज की सोशल स्कैनिंग की, जिसने इटावा के वीडियो को गलत संदर्भ के साथ वायरल किया। सिख संगत उत्तराखंड नाम के इस पेज को 41 हजार लोग फॉलो करते हैं। इस पेज को 6 नवंबर 2017 में बनाया गया था।
निष्कर्ष : विश्वास टीम की पड़ताल में पता चला कि बच्चा चोर गैंग के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो फर्जी है। 11 अगस्त को यूपी के इटावा जिले के कल्याणपुर गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने एक बच्चे को पकड़ लिया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोर गैंग का सदस्य समझकर मारपीट की और पुलिस के हवाले कर दिया।
देशभर में बच्चा चोर गैंग के नाम पर वीडियो और तस्वीरों को शेयर करते हुए देश में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। विश्वास न्यूज लगातार ऐसे वायरल और फर्जी मैसेज की पड़ताल कर उसका भंडाफोड़ कर रहा है।
पूरा सच जानें…
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।
- Claim Review : बच्चे उठाने वाले गैंग देश भर में सक्रिय हैं
- Claimed By : Sikh Sangat Uttrakhand Page
- Fact Check : झूठ