विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह पूरी तरह फर्जी साबित हुई।
नई दिल्ली (Vishvas News)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट वायरल की जा रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि मनमोहन सिंह ने कहा है, “मैं लाचार था पर आप नहीं हो। कमल का बटन दबाओ, भाजपा की सरकार लाओ।”
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह पूरी तरह फर्जी साबित हुई। सिंह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। इससे पहले भी कई बार मनमोहन सिंह के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल होती रहीं हैं।
फेसबुक यूजर Ramphal Haryana ने 23 अगस्त को एक पोस्ट करते हुए लिखा, “क्या आप मनमोहन जी से सहमत हैं?”
इस पोस्ट में पूर्व पीएम की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए लिखा गया, “मैं लाचार था पर आप नहीं हो। कमल का बटन दबाओ, भाजपा की सरकार लाओ।”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम से शेयर किए जा रहे बयान की जांच के लिए सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल का इस्तेमाल किया। यदि पूर्व पीएम ऐसा कोई बयान देते तो वह जरूर मीडिया की सुर्खियां बनता। हमें गूगल ओपन सर्च में मनमोहन सिंह का ऐसा कोई बयान नहीं मिला।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के गिरीश कुमार से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम से वायरल बयान फर्जी है।
सोशल मीडिया पर पहले भी कई बार मनमोहन सिंह के नाम फर्जी पोस्ट वायरल होती रही हैं। जिनकी विश्वास न्यूज ने समय-समय पर पड़ताल भी की है। इसे आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। पता चला कि फेसबुक यूजर Ramphal Haryana को 19 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इससे ज्यादा जानकारी इस अकाउंट के बारे में नहीं मिली।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से वायरल बयान फेक साबित हुआ। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, जैसा कि वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।