नई दिल्ली (विश्वास टीम) सोशल मीडिया पर ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ की एक ऐसी तस्वीर वायरल की जा रही है, जिसमें एक गरीब औरत अपने दो बच्चों को जमीन पर बिठाकर खाना खिला रही हैं। पीछे बैकग्राउंड में ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ दिख रही है। इस तस्वीर को तेजी से वायरल किया जा रहा है। अब्दुल एच खान नामक एक फेसबुक यूजर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखते हैं कि यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की फोटो है।
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10205570737265828&set=a.2564814737716&type=3&theater
इस पोस्ट को 57 लोगों ने शेयर किया है। ऐसी कई पोस्ट Twitter और फेसबुक पर फैलाई जा रही है। जब इस तस्वीर की पड़ताल की तो हमें पता लगा कि ये फोटो फेक है।
पड़ताल
इस तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज का सहारा लिया। तस्वीर में दिख रही गरीब फैमिली की तस्वीर को हमने क्रॉप किया और गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया तो हमें कई वेबसाइट की खबरों के लिंक मिले, जहां इस तस्वीर को यूज किया गया था। हमने पुराने लिंक को सर्च करना शुरू किया तो हमारे सामने बिजनेस स्टैंर्ड का एक लिंक दिखा। 2013 में 26 जुलाई को वेबसाइट ने अपनी एक खबर के साथ गरीब फैमिली की इस तस्वीर का यूज किया था।
पूरा सच जानें…सब को बताएं
सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।