राजस्थान के बूंदी में नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी करने वाले मौलाना को बूंदी पुलिस ने ही गिरफ्तार किया है। यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी का दावा गलत है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर 15 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दो लोगों को पुलिस अपने साथ ले जा रही है। यूजर्स वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि नूपुर शर्मा को धमकाने वाले मौलाना को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में दावे को भ्रामक पाया। आरोपी मौलाना को यूपी पुलिस ने नहीं, बल्कि राजस्थान की बूंदी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
फेसबुक यूजर ‘कृष्णा मिश्र‘ (आर्काइव लिंक) ने 1 जुलाई को वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
कल #नूपुर शर्मा को धमकी दिया था #मौलाना ने..!!
आज यूपी #पुलिस ने इसकी डोली उठा ली
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से इसको सर्च किया। इसमें हमें tv9hindi पर 1 जुलाई को प्रकाशित खबर का लिंक मिला। इसमें वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स की फोटो भी अपलोड की गई है। खबर के मुताबिक, मौलाना मुफ्ती नदीम ने नूपुर शर्मा के खिलाफ बूंदी कलेक्ट्रेट पर भड़काऊ बयानबाजी की थी। पुलिस ने मौलना को राजस्थान के बूंदी से गिरफ्तार कर लिया है। वहां सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक अन्य मौलाना को भी गिरफ्तार किया है।
ANI MP/CG/Rajasthan ने 1 जुलाई को फोटो ट्वीट कर कहा है कि राजस्थान की बूंदी पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी करने के मामले में दो मौलानाओं को गिरफ्तार किया है।
1 जुलाई को News24 यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई वीडियो न्यूज में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। इसका टाइटल है, Nupur Sharma के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने वाला मौलाना Mufti Nadeem हुआ गिरफ्तार | Rajasthan
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने बूंदी के एसपी जय यादव से बात की। उनका कहना है, ‘मौलाना की गिरफ्तारी बूंदी पुलिस ने की है, यूपी पुलिस ने नहीं। यह मामला बूंदी का है। यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की बात गलत है।‘
वीडियो को भ्रामक दावे से वायरल करने वाले फेसबुक यूजर ‘कृष्णा मिश्र‘ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इसके मुताबिक, फरवरी 2014 से फेसबुक पर सक्रिय यूजर एक विचारधारा से प्रेरित है।
निष्कर्ष: राजस्थान के बूंदी में नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी करने वाले मौलाना को बूंदी पुलिस ने ही गिरफ्तार किया है। यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी का दावा गलत है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।