विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि लिफ्ट हादसे का वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। असल में वायरल वीडियो हाल-फिलहाल में हुई घटना का नहीं, बल्कि करीब चार साल पहले हुई एक घटना का है। साल 2020 में मुंबई की धारावी की एक सोसाइटी में पांच साल के बच्चे मोहम्मद हुजैफा शेख की लिफ्ट में फंसने की वजह से मौत हो गई थी।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हाल ही में लिफ्ट से हादसा होने की घटना सामने आई है। मुंबई की धारावी की एक सोसाइटी में लिफ्ट दुर्घटना की वजह से पांच साल के एक बच्चे की मृत्यु हो गई।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। असल में वायरल वीडियो हाल-फिलहाल में हुई घटना का नहीं, बल्कि करीब चार साल पहले हुई एक घटना का है। साल 2020 में मुंबई की धारावी की एक सोसाइटी में पांच साल के बच्चे मोहम्मद हुजैफा शेख की लिफ्ट में फंसने की वजह से मौत हो गई थी।
फेसबुक यूजर साजिद चौधरी ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “बेहद परेशान करने वाला वीडियो….30 जुलाई शाम 6:59 बजे कि है यह दर्दनाक घटना मात्र दो घण्टे पहले कि!…मुंबई के धारावी में लिफ्ट दुर्घटना में पांच वर्षीय बच्चे की कुचलकर दर्दनाक मौत!!..कृपया लिफ्ट में बच्चों को अकेला न छोड़े।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें वायरल वीडियो न्यूज 18 यूपी उत्तराखंड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 29 नवंबर 2020 को अपलोड किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, मुंबई की धारावी की एक सोसाइटी में कुछ बच्चे लिफ्ट में खेल रहे थे। इसी दौरान एक बच्चा लिफ्ट में फंस गया और वहां दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से एक बार फिर गूगल पर सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक न्यूज रिपोर्ट आजतक की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 29 नवंबर 2020 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा घोषी शेल्टर बिल्डिंग की लिफ्ट में हुआ था। दरअसल, तीन भाई-बहन खेलते हुए लिफ्ट में चढ़े और चौथी मंजिल पर गए और वहां पर तीनों लिफ्ट से बाहर आ गए। दोनों बहनें पहले निकल गई। बच्चा लिफ्ट का दरवाजा बंद करने लगा। तभी वो वहां पर फंस गया और उसकी हादसे में मौत हो गई।
अधिक जानकारी के लिए हमने मिड-डे के सीनियर रिपोर्टर समीउल्लाह खान से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो करीब चार साल पहले हुए हादसे का है।
अंत में हमने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को करीब 21 हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को रायबरेली का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि लिफ्ट हादसे का वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। असल में वायरल वीडियो हाल-फिलहाल में हुई घटना का नहीं, बल्कि करीब चार साल पहले हुई एक घटना का है। साल 2020 में मुंबई की धारावी की एक सोसाइटी में पांच साल के बच्चे मोहम्मद हुजैफा शेख की लिफ्ट में फंसने की वजह से मौत हो गई थी।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।