X
X

Fact Check: आवारा कुत्‍तों की वजह से कार से स्‍कूटी सवार महिलाओं व बच्‍चे के टकराने का वीडियो ओडिशा का है, जम्‍मू का नहीं

ओडिशा के बेरहामपुर में स्‍कूटी सवार महिलाएं व बच्‍चा आवारा कुत्तों से बचने के लिए सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गए थे। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इस घटना का जम्‍मू से कोई संबंध नहीं है।

Odisha, Jammu,

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। आवारा या पालतू कुत्‍तों की वजह से हो रही घटनाएं आजकल मीडिया में सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें स्‍कूटी सवार दो महिलाएं और एक बच्‍चा कुत्‍तों से बचने के लिए कार से टकरा जाते हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर इसे जम्‍मू का बता रहे हैं।

विश्‍वास न्‍यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो ओडिशा के बेरहामपुर का है। इसका जम्‍मू से कोई संबंध नहीं है।

क्‍या है वायरल पोस्‍ट

फेसबुक यूजर TIME8 J&K (आर्काइव लिंक) ने 3 अप्रैल को वीडियो पोस्‍ट करते हुए लिखा,

CCTV Footage…Today’s Viral A*ccident Gandhi Nagar Jammu

(सीसीटीवी फुटेज… आज का वायरल एक्‍सीडेंट गांधी नगर जम्‍मू)

वीडियो पर गांधी नगर 7 लेन लिखा है।

पड़ताल

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। 4  अप्रैल 2023 को एएनआई ने इस बारे में वीडियो न्‍यूज ट्वीट की है। इसमें वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। इसमें लिखा है, “ओडिशा: बेरहामपुर शहर में आवारा कुत्तों के काटने से डरी एक महिला ने अपनी स्कूटी सड़क के किनारे खड़ी कार से भिड़ा दी। स्कूटी पर तीन लोग सवार थे। घटना में सभी को चोटें आई हैं।”

ओडिशा टीवी की वेबसाइट पर भी 3 अप्रैल को इस बारे में खबर छपी है। इसके अनुसार, “बेरहामपुर में गांधीनगर लेन 7 से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पूरी घटना घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ितों की पहचान सुप्रिया, सस्मिता और उसके बच्चे के रूप में हुई है। पीड़िता का कहना है कि वे सुबह करीब 6 बजे मंदिर जा रहे थे। रास्‍ते में लगभग छह से आठ कुत्तों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्‍होंने स्कूटी की गति बढ़ाने का फैसला किया, नहीं तो कुत्ते पीछे बैठे सवार को काट लेते।”

इसकी अधिक पुष्टि के लिए हमने ओडिशा बेस्‍ड मीडिया ओरिशाडायरी के संपादक एवं संस्‍थापक रश्मि रंजन परीदा से संपर्क कर उनको वायरल वीडियो भेजा। उनका कहना है, “यह वीडियो ओडिशा के बेरहामपुर का है।

वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर टाइम8 जेएंडके (TIME8 J&K) की प्रोफाइल को स्‍कैन किया। इसके मुताबिक, 9 मई 2022 को बने इस पेज को करीब 144 हजार यूजर्स फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: ओडिशा के बेरहामपुर में स्‍कूटी सवार महिलाएं व बच्‍चा आवारा कुत्तों से बचने के लिए सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गए थे। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इस घटना का जम्‍मू से कोई संबंध नहीं है।

  • Claim Review : CCTV Footage...Today's Viral A*ccident Gandhi Nagar Jammu
  • Claimed By : FB User- TIME8 J&K
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later