नई दिल्ली (विश्वास न्यूज) । सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर एक पोस्ट शेयर की जा रही है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि WHO ने कहा है कि कोरोना का इलाज कभी नहीं ढूंढा जा सकता। विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में ये दावा फर्जी निकला है। WHO ने कोरोना को लेकर कभी ऐसा दावा नहीं किया है।
विश्वास न्यूज़ को अपने फैक्ट चेकिंग वॉट्सऐप चैटबॉट (+91 95992 99372) पर फैक्ट चेक के लिए एक ट्वीट मिला है। जैनब नाम की यूजर ने ट्वीट में लिखा है, ‘WHO कह रहा है..कि कोरोना का सटीक इलाज कभी संभव नहीं.. नज़ला, ज़ुकाम मौसमी बुख़ार और खांसी आदम(अ०स०) के ज़माने से शुरू हुआ है और क़यामत की आख़री सुबह़ तक रहेगा..फिर भी कुछ लोग वैक्सीन का इंतज़ार कर रहे हैं.. साउथ अफ्रीका का चीफ जस्टिसवा सहियैय कहता है कि वैक्सीन DNA बदल देगी..।’ इस ट्वीट में लिखी बातों को यहां ज्यों का त्यों पेश किया गया है। इसके आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज़ ने सबसे पहले इंटरनेट पर इस दावे को जरूरी कीवर्ड्स (Corona treatment, WHO etc.) की मदद से सर्च किया। हमने यह जानना चाहा कि क्या WHO ने वास्तव में ऐसा कहा है कि कोरोना का इलाज कभी संभव नहीं। हमें ऐसी कोई प्रामाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस दावे की पुष्टि करती हो।
इसके उलट हमें WHO की आधिकारिक वेबसाइट पर कोविड-19 इलाज ढूंढने के लिए सॉलिडैरिटी ट्रायल चलने की जानकारी देने वाला पेज मिला। इसमें दी गई जानकारी के मुताबिक, यह इंटरनेशनल क्लिनिकल ट्रायल है. जिसे WHO और उसके पार्टनरों ने लॉन्च किया है। इसके तहत पूरी दुनिया के 30 देशों के 500 अस्पतालों में करीब 12 हजार मरीज इस ट्रायल में शामिल हैं। इस पेज के लिंक को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज़ को WHO की साइट पर सवाल-जवाब सेक्शन में कोरोना के इलाज से जुड़े सवाल का जवाब भी मिला। WHO ने यहां बताया है कि दुनियाभर के वैज्ञानिक कोविड-19 का इलाज ढूंढ रहे हैं। इसमें भी वायरल दावे जैसी बात कहीं नहीं कही गई है। WHO के जवाब को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज़ ने इस संबंध में टेक्निकल ऑफिसर WHO हेल्थ इमरजेंसी, SEARO से बात की। उन्होंने इस दावे को सीधे खारिज करते हुए बताया कि WHO ने कभी ये नहीं कहा है कि कोरोना का इलाज नहीं ढूंढा जा सकता।
विश्वास न्यूज़ ने इस दावे को ट्वीट करने वाली जैनब नाम की प्रोफाइल को स्कैन किया। इस प्रोफाइल को सितंबर 2019 में बनाया गया है। फैक्ट चेक के वक्त इस प्रोफाइल के 1538 फॉलोअर्स थे।
निष्कर्ष: WHO ने कभी नहीं कहा है कि कोरोना का इलाज नहीं ढूंढा जा सकता। वायरल पोस्ट का दावा गलत है।
Disclaimer: विश्वास न्यूज की कोरोना वायरस (COVID-19) से जुड़ी फैक्ट चेक स्टोरी को पढ़ते या उसे शेयर करते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जिन आंकड़ों या रिसर्च संबंधी डेटा का इस्तेमाल किया गया है, वह परिवर्तनीय है। परिवर्तनीय इसलिए, क्योंकि इस महामारी से जुड़े आंकड़ें (संक्रमित और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या, इससे होने वाली मौतों की संख्या) में लगातार बदलाव हो रहा है। इसके साथ ही इस बीमारी का वैक्सीन खोजे जाने की दिशा में चल रहे रिसर्च के ठोस परिणाम आने बाकी हैं और इस वजह से इलाज और बचाव को लेकर उपलब्ध आंकड़ों में भी बदलाव हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि स्टोरी में इस्तेमाल किए गए डेटा को उसकी तारीख के संदर्भ में देखा जाए।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।