विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा यह मैसेज एक स्कैम है, जिस पर यकीन करने पर यूजर के साथ धोखा हो सकता है।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। विश्वास न्यूज़ को हमारे वॉट्सऐप नंबर पर एक रीडर ने फैक्ट चेक के लिए एक मैसेज और एक ऑडियो फाइल भेजी। वायरल मैसेज के ज़रिये लोगों को लॉटरी के जाल में फंसाने की कोशिश की जा रही है और एक नंबर पर कॉल करने को बोला जा रहा है। इस मैसेज के साथ एक ऑडियो मैसेज भी भेजा जा रहा है, जिसमें एक व्यक्ति कह रहा है कि इस मैसेज को पाने वाले व्यक्ति ने वॉट्सऐप की तरफ से 25 लाख रुपये की लॉटरी जीती है। और इस पैसे को पाने के लिए एक नंबर पर वॉट्सऐप कॉल करने को कहा जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा यह मैसेज एक स्कैम है, जिस पर यकीन करने पर यूजर के साथ धोखा हो सकता है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
विश्वास को वॉट्सऐप पर मिले इस मैसेज में अंग्रेजी में लिखा है, “Congratulations..!! Congratulations..!! Dear esteemed lucky winner in 2020
Your Mobile number has been Selected as Five Country International lucky draw in 2020. You have won the 25,00000 lakhs rupees. Your loterry file number is .865. If you want to get this loterry prize please contacth Manager Akash verma. Please Contact: Main Head Office only Call on WhatsApp call XXXXXXXXXX only watsaapp XXXXXXXXXX.”
पड़ताल
पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले वायरल मैसेज को ध्यान से देखा। हमें इसमें कई स्पेलिंग और ग्रामर मिस्टेक्स नजर आईं। वॉट्सऐप (Whatsapp) के नाम तक की इसमें स्पेलिंग्स गलत लिखी गई थी। अगर यह मैसेज सच में वॉट्सऐप की तरफ से होता तो उनके नाम की स्पेलिंग या इस तरह की त्रुटियां नहीं होतीं।
वायरल पोस्ट में किए जा रहे दावे की पड़ताल के लिए हमने इंटरनेट पर कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें 14 सितम्बर को फाइल की गयी timesnownews.com की एक खबर मिली, जिसमें इसी तरह के मैसेज से सावधान रहने को कहा गया था। खबर में बताया गया तरीका एक दम वायरल मैसेज वाला ही है। खबर के अनुसार, “जैसे ही यूजर वॉट्सऐप कॉल करता है तो उसे लालच दिया जाता है, और उससे पंजीकरण शुल्क जमा करने या 25 लाख रुपये की लॉटरी राशि के लिए टैक्स का भुगतान करने के लिए कहा जाता है। यदि आप लॉटरी जीतने के लिए पंजीकरण शुल्क या टैक्स का भुगतान करते हैं तो आप अपना पैसा पूरी तरह से खो देंगे। वैकल्पिक रूप से, स्कैमर आपको एक ऐप इंस्टॉल करने के लिए कह सकते हैं, जिसके माध्यम से वे पीड़ित के फोन से बैंकिंग विवरण, यूपीआई पिन और अन्य पासवर्ड चोरी करने का प्रयास कर सकते हैं।”
इसके बाद हमें 27 सितम्बर को किया गया स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का एक ट्वीट मिला, जिसमें इस नए तरह के फ्रॉड से बचने की सलाह दी गयी थी।
एसबीआई की इस अपील को लेकर हमें timesnownews.com और businessinsider.in पर भी खबरें मिलीं, जहाँ लोगों से ऐसे फ्रॉडों से बचने को कहा गया था।
हमने कीवर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर भी ढूंढ़ने की कोशिश की कि क्या वॉट्सऐप ने ऐसी कोई लॉटरी निकाली है। हमें कहीं भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली।
हमने इस विषय में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ एवं राजस्थान सरकार की पब्लिक ग्रीवांस कमेटी के पूर्व आईटी सलाहकार आयुष भारद्वाज को वायरल मैसेज और ऑडियो एनालिसिस के लिए भेजा। भारद्वाज ने बताया, “साइबर अपराधी वॉट्सऐप यूजर्स को हनी ट्रैप में फंसा कर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। तकनीकी भाषा में इसे सोशल इंजीनियरिंग कहते हैं। साइबर अपराधी वॉट्सऐप ब्लास्टिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से एक कंप्यूटर से एक घंटे में 8,000 लोगों को लॉटरी का झांसा देने वाले मैसेज भेजते हैं। ठगों ने कितने कंप्यूटर इस काम के लिए लगा रखे हैं इसका अंदाज़ा किसी को नहीं है, मैसेज में आगे की सारी कार्रवाई वॉट्सऐप कॉल के माध्यम से ही करने की दबाव बनाया जाता है। इसका कारण कॉल ट्रेस होने से बचना है। यूजर्स को यह समझना होगा लॉटरी जैसी कोई भी चीज़ वॉट्सऐप नहीं करता, और ना ही वॉट्सऐप का कोई कर्मचारी यूजर से सीधी बात करता है।”
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा यह मैसेज एक स्कैम है, जिस पर यकीन करने पर यूजर के साथ धोखा हो सकता है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।