विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल की तो पाया कि यह दावा फ़र्ज़ी है। व्लादिमीर पुतिन ने पीओके को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, फर्जी पोस्ट वायरल हो रही है।
नयी दिल्ली (विश्वास न्यूज़). सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत-पाकिस्तान के मुद्दे पर भारत का साथ देते हुए कहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को खाली करो। जब विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल की तो पाया कि यह दावा फ़र्ज़ी है। व्लादिमीर पुतिन ने पीओके को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, फर्जी पोस्ट वायरल हो रही है।
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘POK खाली करो,Pok भारत का अभिन्न हिस्सा -#व्लादिमीरपुतिनरूस🙏 मतलब ये कि अब कुछ बड़ा होने वाला है 💪”.
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने गूगल न्यूज़ सर्च के कीवर्ड के साथ वायरल दावे की सच्चाई जाननी चाही। सर्च में हमें न ही ऐसी कोई खबर और न ही पुतिन का कोई बयान मिला, जो इस दावे की पुष्टि करता हो।
गूगल ट्रांसलेट के ज़रिये हमने वायरल पोस्ट के कीवर्ड को रशियन भाषा में अनुवाद किया और गूगल ओपन सर्च किया। सर्च में हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली और न ही हमें उनका ऐसा कोई स्टेटमेंट मिला।
वायरल पोस्ट से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने रूस के पत्रकार गैब्रिएल गाविन से संपर्क किया और वायरल पोस्ट उनके साथ शेयर की। उन्होंने हमें बताया, ‘व्लादिमीर पुतिन ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।’
7 फरवरी 2022 की बिज़नेस स्टैण्डर्ड की खबर के मुताबिक, ‘रूसी दूतावास ने एक बयान में कहा, “कश्मीर के मुद्दे पर रूसी आधिकारिक रुख और बाइलेटरल विवादों में हस्तक्षेप न करने पर रूस के सैद्धांतिक रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।’
फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर उमेश जिद्दी की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर द्वारा एक खास विचारधारा प्रेरित पोस्ट शेयर की जाती है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल की तो पाया कि यह दावा फ़र्ज़ी है। व्लादिमीर पुतिन ने पीओके को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, फर्जी पोस्ट वायरल हो रही है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।