Fact Check : रोबोट और इंसानों के बीच बैडमिंटन के मैच का यह वीडियो एडिटेड है
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो एडिटेड है। असली वीडियो में रोबोट की जगह पर एक आदमी था, जिसको एडिटिंग टूल्स की मदद से हटा कर उसकी जगह रोबोट को लगा दिया गया।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Sep 20, 2023 at 11:22 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक रोबोट को दो खिलाड़ियों के खिलाफ बैडमिंटन खेलते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह एक असली रोबोट है, जो इंसानी खिलाड़ियों के साथ खेल रहा है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। असल में यह वीडियो एडिटेड है। असली वीडियो में रोबोट की जगह पर एक आदमी था, जिसको एडिटिंग टूल्स की मदद से हटा कर उसकी जगह रोबोट को लगा दिया गया है।
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो को ए एस र स्पोर्ट्स अकादमी (Asr sports academy) नाम के फेसबुक यूजर ने 6 सितम्बर को शेयर किया और साथ में लिखा: अनुवादित, “अविश्वसनीय प्रदर्शन: बैडमिंटन में रोबोट बनाम मानव। खेलों के भविष्य का यहीं प्रमाण। एक अत्याधुनिक रोबोट और एक मानव खिलाड़ी के बीच यह महाकाव्य बैडमिंटन रैली मन को झकझोर देने वाली है। वीडियो क्रेडिट: इस मनमोहक रैली को साझा करने के लिए अद्भुत @BadmintonEnthusiast को बहुत-बहुत धन्यवाद। #asr #asr Badminton #asr Badmintonacademy #robot #बैडमिंटन #humanvsrobot”
पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
पड़ताल
वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने इस वीडियो को ठीक से देखा। वीडियो में कई जगह बैडमिंटन के हैंडल को रोबोट के हाथ से गायब होते देखा जा सकता है। यहाँ से ही क्लू मिल जाता है कि वीडियो एडिटेड है।
यहाँ से सुराग लेते हुए, हमने वीडियो के वो वाले हिस्से को काटा, जिसमें रोबोट नहीं था और उसे गूगल रिवर्स इमेज टूल की सहायता से सर्च किया। हमें यह वीडियो 21 अक्टूबर, 2021 को फेसबुक पर ‘फालोर बेडमेशन क्लब‘ नाम के पेज पर मिला। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि यह मैच 3 खिलाड़ियों के बीच चल रहा था और कोई रोबोट नहीं था।
हमने इस विषय में जागरण न्यू मीडिया के मोशन ग्राफिक्स डिजाइनर संजय जैमिनी से बात की। उन्होंने कहा, “वीडियो के कई हिस्सों में ग्राफिक को मर्ज होते देखा जा सकता है।बैडमिंटन के हैंडल और रोबोट के हाथ में भी कई जगह मिसमैच है। यह वीडियो असली नहीं है।”
इसके बाद हमने ओपन सर्च से सबसे एडवांस्ड रोबोट के बारे में ढूंढा एनालिटिक्स इनसाइट पर हमें 5 सबसे एडवांस्ड रोबोट्स की लिस्ट मिली। हालांकि, ये सभी रोबोट काफी एडवांस थे मगर इनमे कोई बैडमिंटन खेलने वाला रोबोट नहीं था।
वायरल वीडियो को ए एस र स्पोर्ट्स अकादमी नाम के फेसबुक पेज ने शेयर किया था। इस पेज के 1000 से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं। प्रोफ़ाइल पर मौजूद जानकारी के अनुसार इस पेज को चेन्नई से चलाया जाता है। इस पेज पर खेल से जुड़ी पोस्ट ज्यादा अपलोड की जाती है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो एडिटेड है। असली वीडियो में रोबोट की जगह पर एक आदमी था, जिसको एडिटिंग टूल्स की मदद से हटा कर उसकी जगह रोबोट को लगा दिया गया।
- Claim Review : अविश्वसनीय प्रदर्शन: बैडमिंटन में रोबोट बनाम मानव
- Claimed By : FB User Asr sports academy
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...