Fact Check: पाकिस्तानी उपदेशक पिंजर सरकार के भड़काऊ वीडियो को अजमेर शरीफ के नाम पर फेक दावे से किया जा रहा शेयर

पाकिस्तानी धार्मिक उपदेशक और राजनीतिक मामलों में भविष्यवाणी करने के लिए मशहूर पीर पिंजर सरकार के हिंदू समुदाय के बारे में दिए गए भड़काऊ भाषण के वीडियो को अजमेर शरीफ दरगाह से जोड़कर फेक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल एक वीडियो में एक मुस्लिम धर्मगुरु को हिंदू समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देते हुए सुना जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि विवादित बयान देने वाले ये व्यक्ति राजस्थान स्थित अजमेर शरीफ दरगाह से संबंधित हैं।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इसे गलत पाया। वायरल वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति पाकिस्तानी उपदेशक पीर पिंजर सरकार हैं, जिसके आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल को राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भारत में बैन कर दिया गया है। पिंजर सरकार पाकिस्तान में राजनीति और अन्य सियासी स्थितियों के बारे में अपनी ‘भविष्यवाणियों’ के लिए मशहूर हैं।

क्या है वायरल?

विश्‍वास न्‍यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर यूजर ने इस पोस्ट को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का अनुरोध किया है।

विश्वास न्यूज के टिपलाइन पर भेजा गया वीडियो।

पड़ताल

वायरल वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति को हिंदू समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देते हुए सुना जा सकता है, जिसका सार यह है कि 2027 तक भारत में एक भी हिंदू, एक भी मंदिर और एक भी बुत (मूर्ति) नजर नहीं आएगी।

वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह वीडियो तारेक फतेह के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लगा मिला, जिसे उन्होंने 16 जून 2021 को शेयर किया है। हालांकि, इस वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति और लोकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

https://twitter.com/tarekfatah/status/1404967804290351107

सर्च में हमें इस व्यक्ति के ऐसे कई वीडियो मिले, जिसमें उन्हें अलग-अलग देशों के दुनिया के नक्शे से मिट जाने की भविष्यवाणी करते हुए देखा जा सकता है। ऐसे ही एक वीडियो में उन्हें 19 सितंबर 2023 को दुनिया के नक्शे से इजरायल  के खत्म हो जाने की भविष्यवाणी करते हुए सुना जा सकता है।

निष्कर्ष: पाकिस्तानी धार्मिक उपदेशक और राजनीतिक मामलों में भविष्यवाणी करने के लिए मशहूर पीर पिंजर सरकार के हिंदू समुदाय के बारे में दिए गए भड़काऊ भाषण के वीडियो को अजमेर शरीफ दरगाह से जोड़कर फेक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट