X
X

Fact Check: पाकिस्तानी उपदेशक पिंजर सरकार के भड़काऊ वीडियो को अजमेर शरीफ के नाम पर फेक दावे से किया जा रहा शेयर

पाकिस्तानी धार्मिक उपदेशक और राजनीतिक मामलों में भविष्यवाणी करने के लिए मशहूर पीर पिंजर सरकार के हिंदू समुदाय के बारे में दिए गए भड़काऊ भाषण के वीडियो को अजमेर शरीफ दरगाह से जोड़कर फेक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

  • By: Abhishek Parashar
  • Published: Jul 22, 2024 at 01:32 PM
  • Updated: Jul 23, 2024 at 01:59 PM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल एक वीडियो में एक मुस्लिम धर्मगुरु को हिंदू समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देते हुए सुना जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि विवादित बयान देने वाले ये व्यक्ति राजस्थान स्थित अजमेर शरीफ दरगाह से संबंधित हैं।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इसे गलत पाया। वायरल वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति पाकिस्तानी उपदेशक पीर पिंजर सरकार हैं, जिसके आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल को राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भारत में बैन कर दिया गया है। पिंजर सरकार पाकिस्तान में राजनीति और अन्य सियासी स्थितियों के बारे में अपनी ‘भविष्यवाणियों’ के लिए मशहूर हैं।

क्या है वायरल?

विश्‍वास न्‍यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर यूजर ने इस पोस्ट को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का अनुरोध किया है।

विश्वास न्यूज के टिपलाइन पर भेजा गया वीडियो।

पड़ताल

वायरल वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति को हिंदू समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देते हुए सुना जा सकता है, जिसका सार यह है कि 2027 तक भारत में एक भी हिंदू, एक भी मंदिर और एक भी बुत (मूर्ति) नजर नहीं आएगी।

वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह वीडियो तारेक फतेह के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लगा मिला, जिसे उन्होंने 16 जून 2021 को शेयर किया है। हालांकि, इस वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति और लोकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

https://twitter.com/tarekfatah/status/1404967804290351107

सर्च में हमें इस व्यक्ति के ऐसे कई वीडियो मिले, जिसमें उन्हें अलग-अलग देशों के दुनिया के नक्शे से मिट जाने की भविष्यवाणी करते हुए देखा जा सकता है। ऐसे ही एक वीडियो में उन्हें 19 सितंबर 2023 को दुनिया के नक्शे से इजरायल  के खत्म हो जाने की भविष्यवाणी करते हुए सुना जा सकता है।

आगे सर्च करने पर हमें ‘पीर पिंजर’ नाम से बना आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल मिला, जहां इनके कई अन्य वीडियो को देखा जा सकता है। चैनल के बारे में अतिरिक्त जानकारी के लिए जब हमने इस हैंडल पर क्लिक किया, तो हमें यहां अलर्ट मिला, जिसके मुताबिक, “राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक कानून व्यवस्था के आधार पर सरकारी आदेश की वजह से यह कंटेंट फिलहाल इस देश (भारत) में उपलब्ध नहीं है।”

गूगल सर्च में हमें पाकिस्तानी न्यूज चैनल कैपिटल टीवी के यू-ट्यूब चैनल पर 18 सितंबर 2022 को अपलोड किया हुआ वीडियो इंटरव्यू मिला, जिसमें पीर पिंजर सरकार से की गई बातचीत शामिल है। इस वीडियो में उन्हें तत्कालीन राजनीतिक हालात में इमरान खान की अयोग्यता के बारे में भविष्यवाणी करते हुए सुना जा सकता है।

एक अन्य पाकिस्तानी चैनल के वीडियो बुलेटिन के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, “वे पाकिस्तान व अन्य मामलों में अपनी भविष्यवाणियों के लिए मशहूर हैं। संबंधित वीडियो में उन्हें इमरान खान के प्रधानमंत्री नहीं बने रहने की भविष्यवाणी करते हुए सुना जा सकता है।”

हमारी जांच से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो न तो भारत से संबंधित है और न ही इसका अजमेर शरीफ दरगाह से कोई ताल्लुक है। वायरल वीडियो को लेकर हमने अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन  हाजी सैय्यद सलमान चिश्ती से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति का अजमेर शरीफ दरगाह से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है।”

वायरल वीडियो को लेकर हमने पाकिस्तानी पत्रकार और फैक्ट चेकर लुब्ना जरार नकवी से भी संपर्क किया और उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति पीर पिंजर सरकार ही हैं।”

गौरतलब है कि अजमेर शरीफ दरगाह के प्रमुख (दीवान) जैनुल आबेदीन हैं और यह राजस्थान पर्यटन  के मुख्य स्थलों में से एक है। राजस्थान सरकार की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, “पर्शिया (फारस) से आए सूफी संत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की समाधि यहीं पर है। ख़्वाजा साहब की धर्म निरपेक्ष शिक्षाओं के कारण ही, इस दरगाह के द्वार सभी धर्मों, जातियों और आस्था के लोगों के लिए खुले हुए हैं।”

अन्य वायरल दावों व हालिया संपन्न चुनावों से संबंधित वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है।

निष्कर्ष: पाकिस्तानी धार्मिक उपदेशक और राजनीतिक मामलों में भविष्यवाणी करने के लिए मशहूर पीर पिंजर सरकार के हिंदू समुदाय के बारे में दिए गए भड़काऊ भाषण के वीडियो को अजमेर शरीफ दरगाह से जोड़कर फेक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

  • Claim Review : अजमेर शरीफ दरगार के मौलवी ने दिया हिंदुओं के खिलाफ विवादित बयान।
  • Claimed By : FB User-पंडित कृष्ण दत्त ओझा
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later