Fact Check : आतिशबाजी के वायरल वीडियो का शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ से कोई संबंध नहीं, वायरल दावा गलत
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो साल 2021 का है और सलमान खान की एक फिल्म के दौरान हुई आतिशबाजी का है। दरअसल, सलमान खान के फैंस ने ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ की स्क्रीनिंग के समय थिएटर में आतिशबाजी की थी।
- By: Pragya Shukla
- Published: Feb 4, 2023 at 02:01 PM
- Updated: Feb 4, 2023 at 02:20 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है और फिल्म लगातार सिनेमाघरों में छाई हुई है। चार साल बाद एक बार फिर शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर देखकर फैंस काफी खुश हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि फिल्म ‘पठान’ देखने गए शाहरुख खान के फैंस ने सिनेमाघर में आतिशबाजी की।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो साल 2021 का है और सलमान खान की एक फिल्म के दौरान हुई आतिशबाजी का है। दरअसल, सलमान खान के फैंस ने ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ की स्क्रीनिंग के समय थिएटर में आतिशबाजी की थी।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर अफरोज रिपोर्टर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ये तो आखिरी है भाई | पठान मूवी के दौरान आतिशबाजी।
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वायरल वीडियो को गौर से देखा। हमने पाया कि स्क्रीन पर शाहरुख खान नहीं, बल्कि सलमान खान है और उन्होंने पगड़ी पहनी हुई है। इसी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो बॉलीवुड नाउ नामक एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ मिला। वीडियो को 28 नवंबर 2021 को शेयर किया गया था। दी गई जानकारी के मुताबिक, सलमान खान के फैंस ने उनकी फिल्म ‘अंतिम’ की स्क्रीनिंग के समय थिएटर में आतिशबाजी की थी।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट एनडीटीवी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 28 नवंबर 2021 को प्रकाशित किया गया था। इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो को सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम’ की स्क्रीनिंग के समय का बताया गया है।
इंडिया टुडे और हिंदुस्तान टाइम्स ने भी इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया था।
विश्वास न्यूज को वायरल वीडियो सलमान खान के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर हुआ मिला। सलमान खान ने 27 नवंबर 2021 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए अपने फैंस से अपील की थी, ऐसा न करें। उन्होंने अपने फैंस से निवेदन किया था कि कृपया सिनेमाघरों में पटाखे न जलाएं, क्योंकि ऐसा करने से बड़ा हादसा हो सकता है। साथ ही उन्होंने थिएटर के मालिकों से भी अपील की थी, लोगों को थिएटर के अंदर पटाखे ले जाने की इजाज़त न दें।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए मुंबई में बॉलीवुड को कवर करने वाले वरिष्ठ पत्रकार पराग छापेकर से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, यह वीडियो तकरीबन डेढ़ साल पुराना है और सलमान की फिल्म ‘अंतिम’ के समय का है।
पड़ताल के अगले चरण में फर्जी मैसेज करने वाले यूजर की जांच की गई। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, वह तेलंगाना का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो साल 2021 का है और सलमान खान की एक फिल्म के दौरान हुई आतिशबाजी का है। दरअसल, सलमान खान के फैंस ने ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ की स्क्रीनिंग के समय थिएटर में आतिशबाजी की थी।
- Claim Review : पठान मूवी के दौरान आतिशबाजी।
- Claimed By : फेसबुक यूजर अफरोज रिपोर्टर
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...