विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। असल में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ही ऑफिस में तोड़फोड़ की थी। दरअसल, पूर्व मंत्री परमवीर सिंह का आरोप था कि ऑफिस का गेट अंदर से बंद था, जिसकी वजह से वह अंदर नहीं आ पा रहे थे। इस दौरान उनके समर्थकों ने गेट को तोड़ दिया था।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर हरियाणा कांग्रेस की नवनिर्वाचित सांसद कुमारी शैलजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने वहां पर आकर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि लोग ऑफिस में पहुंचकर महालक्ष्मी स्कीम के तहत 8500 रुपए मांगने लगे। पैसे नहीं मिलने पर उन्होंने तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। असल में 13 जून 2024 को कुमारी शैलजा जीत के बाद फतेहाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ही ऑफिस में तोड़फोड़ की थी। दरअसल, पूर्व मंत्री परमवीर सिंह के समर्थकों का आरोप था कि ऑफिस का गेट अंदर से बंद था, जिसकी वजह से वह अंदर नहीं आ पा रहे थे। इसलिए उनके समर्थकों ने गेट को तोड़ दिया था।
फेसबुक यूजर चरन सिंह ने 15 जून 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “हरियाणा से कांग्रेस की नव निर्वाचित सांसद कुमारी सैलजा जब अपने ऑफिस पहुंची तो 8500 मांगने वाले लोग आ गए हैं खटखट पैसे नहीं दिये तो भट्टा भट्ट शुरू हो गयी तड़क् तड़क् शीशे टूटने शुरू हो गए,,||”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट ईटीवी भारत की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 13 जून 2024 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा जीत के बाद फतेहाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी। इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऑफिस में तोड़फोड़ कर दी।
पड़ताल के दौरान हमें प्रेस कॉन्फ्रेंस का पूरा वीडियो पंजाब केसरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 13 जून 2024 को अपलोड किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री परमवीर सिंह और उनके समर्थकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑफिस का गेट तोड़ दिया था। गेट तोड़कर अंदर आने के बाद उन्होंने कुमारी शैलजा से गेट के अंदर से बंद होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्होंने कहा था कि वो इसकी जांच करवाएंगी। वीडियो में भी परमवीर सिंह को गेट के अंदर से बंद होने की शिकायत करते हुए देखा जा सकता है। पूरे वीडियो में कहीं पर भी महालक्ष्मी योजना को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया है।
जांच के समय हमें दावे से जुड़ी कई अन्य रिपोर्ट इसी जानकारी के साथ प्रकाशित मिली।
अधिक जानकारी के लिए हमने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को कवर करने वाले दैनिक जागरण के हरियाणा के रिपोर्टर अनुराग शुक्ला से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा भ्रामक है। कुमारी शैलजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री परमवीर सिंह के समर्थकों ने तोड़फड़ की थी।
कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अपना घोषणापत्र जारी किया था। इस घोषणापत्र के मुताबिक, कांग्रेस ने कहा था कि सरकार बनने के बाद महालक्ष्मी योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत कांग्रेस पार्टी परिवार की मुखिया महिला को सालाना 1 लाख रुपये या फिर हर महीने 8,500 रुपये प्रति देगी।
अंत में हमने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है। यूजर को आठ हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। असल में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ही ऑफिस में तोड़फोड़ की थी। दरअसल, पूर्व मंत्री परमवीर सिंह का आरोप था कि ऑफिस का गेट अंदर से बंद था, जिसकी वजह से वह अंदर नहीं आ पा रहे थे। इस दौरान उनके समर्थकों ने गेट को तोड़ दिया था।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।