तमिलनाडु के कोयंबटूर में राहुल गांधी की रैली के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो आंध्र प्रदेश में सालाना आयोजित होने वाले ईसाइयों के त्योहार का है, जिसे चुनावी रैली के नाम पर शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान से पहले तमिलनाडु के कोयंबटूर में राहुल गांधी की हालिया रैली के बाद सोशल मीडिया पर जनसभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह राहुल की रैली का वीडियो है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। 13 अप्रैल को राहुल गांधी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कोयंबटूर में चुनावी रैली को संबोधित किया था। हालांकि, वायरल वीडियो इस रैली की नहीं है।
सोशल मीडिया यूजर ‘Pradeep Kumar’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “ये जनसैलाब तानाशाह के अंत की इशारा है…?
#india # Rahul Gandhi.”
कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स (आर्काइव लिंक) ने इस तस्वीर को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ‘hosanna_fellowship_official’ नामक इंस्टाग्राम पेज पर ऑरिजिनल वीडियो (आर्काइव लिंक) लगा मिला, जिसे 11 मार्च को अपलोड किया गया है।
दी गई जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो होसन्ना मिनिस्ट्रीज के धार्मिक उत्सव का है। की-वर्ड सर्च में ‘HOSANNA MINISTRIES OFFICIAL’ के यू-ट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 13 मार्च 2024 को अपलोड किया है।
“Feast of Tabernacles” इसाइयों का सालाना त्योहार है, जिसका आयोजन होसन्ना मिनिस्ट्रीज की तरफ से आंध्र प्रदेश में किया जाता है। दी गई जानकारी के मुताबिक, इस त्योहार का आयोजन सात मार्च से 10 मार्च के बीच आंध्र प्रदेश के गोरांटला में किया गया था।
सर्च में हमें ऐसी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिली, जिसमें राहुल गांधी के कोयंबटूर में हुई रैली का जिक्र है। एबीपी की रिपोर्ट में हमें इस रैली की कई तस्वीरें मिली, जिसे देखकर यह स्पष्ट हो जाता है कि यह राहुल गांधी की कोयंबटूर रैली की तस्वीर नहीं है।
वायरल तस्वीर को लेकर हमने सलेम स्थित स्थानीय पत्रकार सुजाता सेंथिल कुमार से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि यह तस्वीर राहुल गांधी की कोयंबटूर की रैली की नहीं है।
चुनाव आयोग की अधिसूचना (आर्काइव लिंक) के मुताबिक, तमिलनाडु की सभी लोकसभा सीटों पर पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होना है।
वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल विचारधारा विशेष से प्रेरित है। चुनाव से संबंधित अन्य भ्रामक व फेक दावों की जांच करती फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज के चुनावी सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: तमिलनाडु के कोयंबटूर में राहुल गांधी की रैली के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो आंध्र प्रदेश में सालाना आयोजित होने वाले ईसाइयों के त्योहार का है, जिसे चुनावी रैली के नाम पर शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।