विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि गायत्री मंत्र का जाप करती गायिका के वीडियो को लेकर वायरल हो रहा दावा भ्रामक है। वीडियो साल 2017 में कराची में हुए होली समारोह का है, जिसे यूजर्स हालिया बताकर गलत दावे से शेयर कर रहे हैं। वीडियो का पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ के शपथ ग्रहण समारोह से कोई लेना-देना नहीं है। पुराने वीडियो को गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को देखा जा सकता है। वीडियो में एक गायिका को मंच पर गायत्री मंत्र गाते हुए सुना जा सकता है। अब कुछ यूजर्स इस वीडियो को हालिया बताकर दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ के शपथ ग्रहण समारोह का है। जिसमें गायत्री मंत्र का जाप किया गया।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की तो पता चला कि यह वीडियो पुराना है। दरअसल साल 2017 में पाकिस्तान में हुए होली उत्सव के दौरान का है। वीडियो का पीएम शहबाज शरीफ के शपथ ग्रहण समारोह से कोई संबंध नहीं है। कुछ लोग वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
फेसबुक यूजर Vihaan Sharma ने वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया, “शहबाज शरीफ ने गायत्री मंत्र के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।”
पोस्ट का कंटेंट यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इस पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां देखा जा सकता है।
वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड से सर्च किया। हमें वीडियो से जुड़ी खबर हमें पुरानी तारीख में कई न्यूज वेबसाइट पर मिली। जी न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर (आर्काइव लिंक) वीडियो अपलोड मिला। 17 मार्च 2017 को अपलोड वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो कराची में होली के मौके पर आयोजित हुए एक कार्यक्रम का है। जिसमें गायिका नरोदा मालिनी ने गायत्री मंत्र का पाठ किया। जब पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ के सामने गूंजा गायत्री मंत्र।
वायरल वीडियो से जुड़ी खबर दैनिक जागरण डॉट कॉम पर भी मिली। 17 मार्च 2017 को प्रकाशित खबर में (आर्काइव लिंक) बताया गया है,”सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को कराची का बताया जा रहा है, जहां होली के मौके पर हिंदू समुदाय ने एक समारोह रखा था। इस समारोह में नवाज शरीफ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। कार्यक्रम में गायिका नरोदा मालिनी ने गायत्री मंत्र का पाठ किया और नवाज शरीफ गायत्री मंत्र का पाठ खत्म होने के बाद तालियां बजाकर युवती की हौसला अफजाई करते दिखे।”
वीडियो से जुड़ी खबर हमें पंजाब केसरी की एक खबर में भी मिली। 17 मार्च 2017 को प्रकाशित खबर के अनुसार, “ये वीडियो कराची में होली के मौके पर आयोजित एक समारोह का है। नवाज शरीफ इस कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे। इस दौरान गायिका नरोदा मालिनी ने गायत्री मंत्र का पाठ किया। कराची में होली के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शरीफ ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘हैप्पी होली’ कहकर की।”
हमारी जांच में यह बात तो स्पष्ट हुई की वायरल वीडियो पुराना है, इसका हाल-फिलहाल से कोई संबंध नहीं है। जांच में आगे हमने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के शपथ ग्रहण समारोह के बारे में सर्च किया। सर्च में हमें SAMAA TV के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शपथ ग्रहण का वीडियो मिला। इस वीडियो को यहां देखा जा सकता है।
पुष्टि के लिए हमने पाकिस्तान के पत्रकार बब्बर जालंधरी के संपर्क किया। उन्होंने बताया, ” वीडियो साल 2017 में कराची में हुए होली समारोह के दौरान का वीडियो है। उन्होंने हमारे साथ एक वीडियो का लिंक भी शेयर किया है।” जिसे यहां देखा जा सकता है।
अंत में हमने वायरल पोस्ट को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर मेरठ का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि गायत्री मंत्र का जाप करती गायिका के वीडियो को लेकर वायरल हो रहा दावा भ्रामक है। वीडियो साल 2017 में कराची में हुए होली समारोह का है, जिसे यूजर्स हालिया बताकर गलत दावे से शेयर कर रहे हैं। वीडियो का पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ के शपथ ग्रहण समारोह से कोई लेना-देना नहीं है। पुराने वीडियो को गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।