विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि किसान आंदोलन से जोड़कर वायरल किया जा रहा शराब बांटने का यह वीडियो लुधियाना के एक गांव काउंके कलां में हुए बाबा रोडू शाह जी मेले का है। वीडियो का हालिया चल रहे किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है। साल 2021 के वीडियो को कुछ लोग भ्रामक दावे से शेयर कर रहे हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें शराब से भरे बड़े-बड़े ड्रमों को देखा जा सकता है। वीडियो में कुछ लोग भीड़ में शराब को बांटते हुए नजर आ रहे हैं। अब कुछ यूजर्स इस वीडियो को किसान आंदोलन से जोड़ते हुए वायरल कर हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की तो सच्चाई कुछ और ही निकली। हमें पता चला कि वायरल वीडियो साल 2021 में लुधियाना के बाबा रोडू शाह में लगे मेले के दौरान का है। वीडियो का हालिया चल रहे किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है।
फेसबुक यूजर ‘Amit Seth’ ने 17 फरवरी 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “कैमरे पर
ब्लैकमेल करेंगे कि हम गरीब किसान, “अन्नदाता” हैं
कैमरे के पीछे की हकीकत-
“शराब दारू लंगर का आनंद
#FarmerProtest2024 #FarmersProtest “
इस वीडियो को किसान आंदोलन का समझकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। फेसबुक यूजर Sukhvir Singh Virk ने इस वीडियो को 15 सितंबर 2021 को पोस्ट (आर्काइव लिंक) किया है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार,”यह लोग शराब नहीं पीते,यह लोग बाबा रोडू शाह काउंके कलां वालों का प्रसाद ले रहे हैं। इसलिए शराबी नहीं कहना श्रद्धा भावना की बात है अगर आप शराबी कहोगे तो भावनाएं आहत हो सकती है।”
सर्च के दौरान हमें वायरल वीडियो से मिलता- जुलता वीडियो जरनैल सिंह नाम के फेसबुक यूजर द्वारा पोस्ट मिला। 6 सितंबर 2021 को शेयर वीडियो में 7 मिनट के बाद से वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य देखे जा सकते हैं। वीडियो में वही लोग नजर आ रहे हैं, जो वायरल वीडियो में मौजूद है।
डेली न्यूज पंजाब के नाम के फेसबुक पेज पर भी इस मेले का वीडियो मिला। 7 सितंबर 2021 को पोस्ट किए गए वीडियो में वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य देखे जा सकते हैं। वीडियो के अनुसार, यह जगराओं काउंके कलां में बाबा रोडू शाह जी के मेले के दौरान का है।
वायरल वीडियो को कई अन्य फेसबुक पेज पर देखा जा सकता है। इससे पहले भी इस मेले का एक वीडियो किसान आंदोलन से जोड़कर वायरल किया गया था। विश्वास न्यूज ने इसकी पड़ताल की थी। उस फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए हमने लुधियाना दैनिक जागरण के सीनियर रिपोर्टर दिलबाग दानिश से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि यह दावा गलत है। वीडियो लुधियाना के बाबा रोडू शाह का मेला का है। वहां इसी तरह से शराब दी जाती है।
वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के एक हजार मित्र हैं। यूजर को फेसबुक पर 306 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि किसान आंदोलन से जोड़कर वायरल किया जा रहा शराब बांटने का यह वीडियो लुधियाना के एक गांव काउंके कलां में हुए बाबा रोडू शाह जी मेले का है। वीडियो का हालिया चल रहे किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है। साल 2021 के वीडियो को कुछ लोग भ्रामक दावे से शेयर कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।