विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फर्जी साबित हुआ। वायरल वीडियो बहुत पुराना है, जिसे हाल का बताकर वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो का महाराष्ट्र के अमरावती से कोई संबंध नहीं है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर 50 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सड़क किनारे जमीन के भीतर से तेजी से पानी निकलते हुए देखा जा सकता हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को महाराष्ट्र के अमरावती का बताकर वायरल कर रहे हैं। दावा किया गया कि अमरावती के एक गांव में इतनी तेजी से पानी निकला कि पांच मजदूरों की मौत हो गई। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह फर्जी साबित हुई। दरअसल अमरावती में हाल-फिलहाल में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। वीडियो पुराना है। मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों के नाम पर पिछले कई सालों से यह वीडियो वायरल होता रहा है।
फेसबुक यूजर मोहम्मद मुस्तफा खान ने 5 अप्रैल 2022 को वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा : “मैं इतना तो नहीं जानता कि ये किया है इतना जरूर कहा जा सकता है की ये रमज़ान के महीना में अल्लाह रबुल इज़्ज़त का करिश्मा है जो ये हुआ है ओर जहां पर हुआ है । महाराष्ट्र के अमरावती जिले के ग्राम असदपूर (रंगारवासणी) खानापूर (चिचखेडा) गांव अचलपूर तहसील थाना आसेगाँव पूर्णा खेत मालीक किसान महेंद्र भगत के खेत मे कुआं खोदते समय अचानक इतनी तेजी से पानी निकला की कुएं में काम कर रहे पांच मजदूरों की तत्काल मृत्यु हो गई और बताया जा रहा है कि इतनी तेजी से पानी निकल रहा है कि कोई पास खड़ा नहीं हो सकता यह एक प्रकृत का करिश्मा है”
कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। फैक्ट चेक के उद्देश्य से फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को हूबहू लिखा गया है। इसके आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच के लिए सबसे पहले वायरल वीडियो को इनविड टूल में अपलोड करके कई ग्रैब्स निकाले। फिर इन्हें गूगल रिवर्स इमेज टूल में सर्च किया। वायरल वीडियो हमें महिपाल बिदियासर नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोडेड मिला। 5 दिसंबर 2017 को अपलोड किए गए इस वीडियो का हेडलाइन था : “रतलाम जिले के छोटे से गांव झर में कुवां खोदते समय निकला पानी।” यह वीडियो यहां देखें।
यूट्यूब पर अलग-अलग चैनलों पर इस वीडियो को अलग-अलग शहरों के नाम से अपलोड किया गया था। 27 अक्टूबर 2018 को वायरल वीडियो को अपलोड करते हुए “मुंबई रफ्तार न्यूज़” नाम के यूट्यूब चैनल ने दावा किया था कि मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के ग्राम झर में कुआं खोदते समय अचानक इतनी तीव्र गति से पानी निकला की कुएं में काम कर रहे सात मजदूरों की तत्काल मृत्यु हो गई। वीडियो यहां क्लिक कर के देखें।
पिछले कई सालों से यह वीडियो भिंड, बाड़मेर, गुना, रतलाम के नाम से वायरल है। अब इसे अमरावती के नाम से वायरल किया जा रहा है। विश्वास न्यूज स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि यह वीडियो कहां का है, लेकिन सबसे पुराना वीडियो 2017 से इंटरनेट पर मौजूद है।
वायरल दावे की पुष्टि के लिए हमने महाराष्ट्र टाइम्स के पत्रकार जयंत सोनोने को संपर्क किया। वायरल वीडियो को वॉट्सऐप के माध्यम से शेयर करने के बाद उन्होंने हमें बताया कि यह वीडियो पिछले दो सप्ताह से दोबारा वायरल हो रहा है। यह वीडियो अमरावती का नहीं है। यह फेक न्यूज है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल के अंत मे वीडियो को वायरल करने वाले यूजर के फेसबुक प्रोफाइल की जांच की। सोशल स्कैनिंग में पता चला कि फेसबुक यूजर मोहम्मद मुस्तफा खान अलवर सिटी राजस्थान का रहने वाला है। फेसबुक पर उनके 894 फॉलोअर्स है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फर्जी साबित हुआ। वायरल वीडियो बहुत पुराना है, जिसे हाल का बताकर वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो का महाराष्ट्र के अमरावती से कोई संबंध नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।