X
X

Fact Check: कश्मीर में प्रदर्शनकारी को गोली मारे जाने के दावे से वायरल वीडियो दक्षिण अमेरिकी देश बोलिविया का है

दक्षिण अमेरिकी देश बोलिविया में कोका उत्पादक किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प की पुरानी घटना के वीडियो को कश्मीर में सेना के पत्थरबाज को गोली मारे जाने के फेक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। विश्‍वास न्‍यूज के टिपलाइन नंबर पर कई यूजर्स ने एक वीडियो को भेजा है, जिसमें दावा किया गया है कि यह वीडियो कश्मीर का है, जहां एक सैनिक ने सेना पर पत्थर फेंकने वाले व्यक्ति को गोली मार दी।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। वायरल हो रहा वीडियो कश्मीर का नहीं, बल्कि दक्षिण अमेरिकी देश बोलिविया का है। 2022 में बोलिविया में कोका की खेती करने वाले किसानों और पुलिस के बीच झड़प के दौरान प्रदर्शनकारी के हाथ में बम फट गया था। इसी वीडियो को कश्मीर के नाम पर फेक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

क्या है वायरल?

विश्‍वास न्‍यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर यूजर ने इस वीडियो को भेजते हुए इसे कश्मीर का बताया है।

विश्वास न्यूज के टिपलाइन पर भेजा गया वीडियो।

पड़ताल

विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर पर भेजे गए वीडियो के साथ दावा किया गया है कि कश्मीर में सेना के जवान पर पत्थर फेंकने पर एक व्यक्ति को सेना के जवाब ने पलटकर गोली मार दी। वायरल वीडियो के ऑरिजिनल सोर्स को ढूंढने के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली। सर्च में हमें यह वीडियो ‘Al Rojo Vivo’ नाम के यू-ट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 10 अगस्त 2022 को अपलोड किया गया है।

दी गई जानकारी के मुताबिक, “बोलिविया में एक प्रदर्शन के दौरान कोका उत्पादक किसान विस्फोटक की वजह से घायल हो गया।”

बोलिवियाई न्यूज एजेंसी एएनएफ की रिपोर्ट से भी इसकी पुष्टि होती है। रिपोर्ट के मुताबिक, 30 वर्षीय प्लासिडो कोटा हाथ में विस्फोटक फटने से घायल हो गए। यह घटना आठ अगस्त 2022 को बोलिविया की राजधानी  ला पेज में हुई। बोलिविया के कोका किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं।

हमारी जांच से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो कश्मीर का नहीं, बल्कि बोलिविया का है। इससे पहले भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर समान संदर्भ में वायरल हो चुका है, जिसकी जांच विश्वास न्यूज ने की थी। संबंधित न्यूज रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।

वायरल वीडियो को लेकर हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागण के कश्मीर के संवाददाता नवीन नवाज से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि यह कश्मीर में हुई घटना का वीडियो नहीं है। अन्य वायरल दावों व हालिया संपन्न लोकसभा चुनावों से संबंधित वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है।

निष्कर्ष: दक्षिण अमेरिकी देश बोलिविया में कोका उत्पादक किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प की पुरानी घटना के वीडियो को कश्मीर में सेना के पत्थरबाज को गोली मारे जाने के फेक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

  • Claim Review : कश्मीर में पत्थरबाजी करने वाले प्रदर्शनकारी को सेना के जवान ने गोली मारी।
  • Claimed By : Tipline User
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later