विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो चिली का है। भारत में हाल में वंदे भारत ट्रेन के साथ ऐसी कोई दुर्घटना नहीं हुई है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रही ट्रेन वनडे भारत है।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो चिली का है। भारत में हाल में वंदे भारत ट्रेन के साथ ऐसी कोई दुर्घटना नहीं हुई है।
फेसबुक यूजर Naresh bihari official ने एक वीडियो को पोस्ट (आर्काइव लिंक) किया जिसमें एक ट्रेन दुर्घटना क्लिप को देखा जा सकता है। वीडियो में एक व्यक्ति भी है जो बता रहा है कि यह ट्रेन वंदे भारत है। वीडियो के ऊपर लिखा है “वंदे भारत का हालत क्या हुआ।”
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। हमें वंदे भरत ट्रेन के ऐसे किसी हालिया एक्सीडेंट की कोई खबर नहीं मिली।
इसके बाद हमने वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। हमें एक स्क्रीनशॉट द स्टार नाम की वेबसाइट पर मिला। खबर के अनुसार, ” गुरुवार को चिली की सरकारी रेलवे कंपनी (ईएफई) द्वारा परीक्षण के लिए जा रही एक ट्रेन की निजी रेल कंपनी फेपासा द्वारा संचालित एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए।”
कीवर्ड्स के साथ ढूंढ़ने पर हमें चिली में हुई इस दुर्घटना का पूरा वीडियो एसोसिएट प्रेस के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। इस वीडियो में और वायरल क्लिप में काफी समानताएं थीं।
20 जून 2024 को अपलोड इस वीडियो वीडियो के साथ लिखा था “चिली में ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 2 लोगों की मौत, कई अन्य घायल।”
हमने इस मामले में पुष्टि के लिए रेलवे से जुड़ी ख़बरों पर नजर रखने वाली न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ स्टेशन के एडिटर सिद्धार्थ तिवारी से संपर्क साधा। उन्होंने हमें बताया कि हाल-फिलहाल में वंदे भारत की किसी भी ट्रेन के साथ ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ है।
वीडियो क्लिप को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ज्ञान गंगा (Gyan Ganga) की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इस पेज के 8000 से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो चिली का है। भारत में हाल में वंदे भारत ट्रेन के साथ ऐसी कोई दुर्घटना नहीं हुई है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।