विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। चुनाव आयोग की ओर से पोस्ट का खंडन किया गया है।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। लोकसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही महीनों का समय रह गया है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। 16 अप्रैल 2024 से लोकसभा चुनाव होंगे। 16 मार्च 2024 तक टिकट वितरण किए जाएंगे और 16 फरवरी 2024 से आचार संहिता लागू होगी।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है। चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। चुनाव आयोग की ओर से पोस्ट का खंडन किया गया है।
फेसबुक यूजर ‘कदीर अहमद’ ने 31 जनवरी 2024 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, “16 अप्रैल 2024 से लोकसभा इलेक्शन शुरू. 16 मार्च 2024 तक टिकट वितरण. 16 फरवरी 2024 से आचार संहिता लागू।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
फेसबुक यूजर रंजन कुमार गुप्ता ने भी ऐसी ही एक पोस्ट को शेयर कर बताया है कि लोकसभा चुनाव का एलान हो गया है और 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव 2024 शुरू होने जा रहे हैं।
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को खंगालना शुरू किया। हमें दावे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली।
गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट आजतक की वेबसाइट पर 23 जनवरी 2024 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल दावा गलत है। चुनाव आयोग के नाम से लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर वायरल पोस्ट गलत है। चुनाव आयोग ने पोस्ट का खंडन करते हुए कहा है कि आधिकारिक तौर पर तारीखों का एलान नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट एक सुझाव का हिस्सा है, जिसे लोग सच समझकर शेयर कर रहे हैं।
पड़ताल के दौरान हमें दावे से जुड़ी एक पोस्ट चुनाव आयोग दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मिली। उन्होंने 23 जनवरी 2024 को वायरल पोस्ट का खंडन करते हुए लिखा है, सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसे लेकर मुझसे काफी सवाल किए जा रहे हैं। मैं यह साफ करना चाहता हूं कि वायरल पोस्ट अधिकारियों के लिए जारी किया गया एक सुझाव पत्र है, ताकि वो इस पत्र के आधार पर चुनाव को लेकर योजना बनाना और काम करना शुरू कर सकें।
हमें चुनाव आयोग के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी दावे से जुड़ी एक पोस्ट 30 जनवरी 2023 को पोस्ट हुई मिली। पोस्ट में वायरल तस्वीर के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए उसे फेक बताया गया है। कैप्शन में लिखा गया है, “#LokSabhaElections2024 के शेड्यूल को लेकर वॉट्सऐप पर एक फर्जी मैसेज शेयर किया जा रहा है। वायरल पोस्ट फर्जी है। ECI ने अभी तक किसी तारीख की घोषणा नहीं की है। आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करता है।”
जांच के दौरान हमें दावे से जुड़ी ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें इस बात का जिक्र हो कि चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया गया है।
दूसरी पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। हमें दावे से जुड़ी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिली। दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर 2019 में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल पोस्ट में मौजूद तारीख 2019 लोकसभा चुनाव की हैं।
अधिक जानकारी के लिए हमने चुनाव आयोग के अधिकारी अनुज चांडक से संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे को गलत बताया। है।
पड़ताल के अंत में हमने गलत पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है। प्रोफाइल पर यूजर ने खुद को उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया हुआ है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। चुनाव आयोग की ओर से पोस्ट का खंडन किया गया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।