Fact Check: सना खान की प्रेग्नेंसी को लेकर वायरल पोस्ट एडिटेड, जागरण का नाम इस्तेमाल कर किया जा रहा दुष्प्रचार
विश्वास न्यूज ने सना खान की प्रेग्नेंसी को लेकर दैनिक जागरण के नाम से वायरल पोस्ट की जांच की। पड़ताल में पता चला कि दैनिक जागरण के खिलाफ दुष्प्रचार की मंशा से एडिटेड पोस्ट बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। असली पोस्ट में दैनिक जागरण ने सिर्फ सना खान की प्रेग्नेंसी के बारे में बताया है।
- By: Pragya Shukla
- Published: Mar 21, 2023 at 03:44 PM
- Updated: Mar 21, 2023 at 04:53 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सना खान की प्रेग्नेंसी को लेकर दैनिक जागरण के लोगो वाले सोशल मीडिया पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पोस्ट को सच समझ कर शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही पोस्ट फेक है, जिसे एडिटिंग की मदद से तैयार किया गया है। दैनिक जागरण की असली इंस्टाग्राम पोस्ट में सना खान के प्रेग्रेंसी के बारे में जानकारी दी गई थी।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ललित सिंह आजाद ने आपत्तिजनक वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “”भाई” से “जान” तक की खूबसूरती।”
पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने दैनिक जागरण की वेबसाइट को खंगाला। हमें सना खान की प्रेग्नेंसी से जुड़ी एक रिपोर्ट 18 मार्च 2023 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट में ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू और उसमें किए गए अपने प्रेग्नेंसी के खुलासे के बारे में बताया गया है। रिपोर्ट में कहीं भी उनके बारे में कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की गई है।
पड़ताल के दौरान हमें असली पोस्ट दैनिक जागरण के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर 5 मार्च 2023 को अपलोड हुई मिली। असली पोस्ट पर वायरल पोस्ट में लिखी किसी बात या बयान का जिक्र नहीं है। असली पोस्ट पर लिखा हुआ है, सना खान के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, इंटरव्यू में किया प्रेग्नेंसी का खुलासा।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा हुआ है, “बॉलीवुड इंडस्ट्री को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ एक्ट्रेस सना खान ने अल्लाह की राह को चुना है। साल 2020 में उन्होंने सोशल मीडिया पर एलान किया था। इसके बाद उन्होंने मुफ्ती अनस सैयद से निकाह किया। शादी के तीन साल बाद इस कपल ने फैंस को गुड न्यूज दी है। एक इंटरव्यू में इस कपल ने खुलासा किया है कि वह जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं।”
असली और एडिटेड पोस्ट के बीच का अंतर आप नीचे देख सकते हैं।
विश्वास न्यूज ने अधिक जानकारी के लिए दैनिक जागरण के एंटरटेनमेंट डेस्क के एसोसिएट एडिटर मनोज वशिष्ठ से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “जागरण डॉट कॉम के एंटरटेनमेंट सेक्शन से जो खबर लिखी गई, उसमें ऐसी किसी बात या बयान का जिक्र नहीं किया गया है, जैसा कि इस वायरल पोस्ट में दावा किया गया है। यह स्टोरी सना खान के एक इंटरव्यू के आधार पर लिखी गई थी, जिसमें उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़े शुरुआती अनुभवों के बारे में जानकारी दी थी। इस स्टोरी को जागरण डॉट कॉम के इंस्टाग्राम एकाउंट से ‘सना खान के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, इंटरव्यू में किया प्रेग्नेंसी का खुलासा’ शीर्षक से साझा की गई थी। इस ग्राफिक को फोटोशॉप करके गलत टेक्स्ट के साथ अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित किया जा रहा है।”
एडिटेड पोस्ट शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘ललित सिंह आजाद‘ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के 3,644 मित्र हैं। वह एक विचारधारा से प्रेरित हैं।
सोशल मीडिया पर पहले भी कई बार दैनिक जागरण की एडिटेड पोस्ट गलत दावे के साथ वायरल हो चुकी है। कुछ दिन पहले तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के मजदूरों को लेकर दैनिक जागरण की एडिटेड पोस्ट वायरल हुई थी, जिसकी पड़ताल कर हमने सच्चाई सामने रखी थी।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने सना खान की प्रेग्नेंसी को लेकर दैनिक जागरण के नाम से वायरल पोस्ट की जांच की। पड़ताल में पता चला कि दैनिक जागरण के खिलाफ दुष्प्रचार की मंशा से एडिटेड पोस्ट बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। असली पोस्ट में दैनिक जागरण ने सिर्फ सना खान की प्रेग्नेंसी के बारे में बताया है।
- Claim Review : दुआ से प्रेग्रेंट हुई सना खान।
- Claimed By : फेसबुक यूजर ललित सिंह आजाद
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...