विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि प्लेन हादसे को नाम पर वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वायरल वीडियो किसी असली घटना का नहीं, बल्कि वीडियो गेम के एक पार्ट का हिस्सा है, जिसे अब गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर प्लेन हादसे को लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो प्लेन आपस में टकराने वाले थे। तभी दोनों प्लेन एक-दूसरे के काफी नजदीक से गुजर जाते हैं और हादसा टल जाता है। यूजर्स इस वीडियो को असली घटना का समझकर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि पायलटों ने अपनी सूझबूझ से हादसे को टाल दिया।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। वायरल वीडियो किसी असली घटना का नहीं, बल्कि वीडियो गेम के एक पार्ट का हिस्सा है, जिसे अब गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ‘विजय चौहन’ ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “हादसा होते बाल बाल बचा है.. कितना भयंकर नज़ारा लग रहा है। दोनों विमानों के पायलट बहादुर थे।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने इनविड टूल की मदद से वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो AiroDRAMAhub नामक एक यूट्यूब चैनल पर मिला।
यूट्यूब चैनल को खंगालने पर हमने पाया कि वीडियो किसी असली घटना का नहीं, बल्कि एक वीडियो गेम का हिस्सा है। मौजूद जानकारी के मुताबिक, चैनल पर इसी तरह के गेमिंग वीडियो अपलोड किए जाते हैं। इनमें कोई सच्चाई नहीं है। चैनल पर इस तरह के अन्य वीडियो मौजूद हैं।
अधिक जानकारी के लिए हमने वीडियो एडिटर और ग्राफिक डिजाइनर ओम प्रकाश से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि यह वीडियो टूल्स की मदद से बनाया हुआ एक गेमिंग वीडियो है।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को करीब चार हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को प्रयागराज का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि प्लेन हादसे को नाम पर वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वायरल वीडियो किसी असली घटना का नहीं, बल्कि वीडियो गेम के एक पार्ट का हिस्सा है, जिसे अब गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।