विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि जेल में बंद कुलविंदर कौर की वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर उस दिन की है, जिस दिन कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा था। तस्वीर को एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF कर्मी कुलविंदर कौर की जेल में खड़े होने की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो को इस तरह से शेयर किया जा रहा है, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह कुलविंदर कौर के गिरफ्तारी के बाद की है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर उस दिन की है, जिस दिन कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा था। तस्वीर को एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
थ्रेड यूजर ने 9 जून 2024 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “पब्लिसिटी के चक्कर मे करियर खराब करवा कर,,,चम्चो की नई बुआ बनी KanganaRanawat”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। हमने पाया कि वायरल दावा असली तस्वीर लोकमत की एक रिपोर्ट में मिली। रिपोर्ट को 7 जून 2024 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, असली तस्वीर चंडीगढ़ एयरपोर्ट की है। जब कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा था।
हमें असली तस्वीर नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर 9 जून 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में भी मिली। रिपोर्ट के अनुसार, कंगना भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की मीटिंग में शामिल होने के लिए विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से दिल्ली आ रही थीं। इसी दौरान चंडीगढ़ एटरपोर्ट पर कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मारा। कुलविंदर कौर का थप्पड़ मारने के बाद कहना था कि उनकी मां किसान आंदोलन में धरने पर बैठी थी और कंगना ने किसान आंदोलन पर बैठे लोगों के खिलाफ बयान दिया था। इसे लेकर उनके मन में गुस्सा था।
एनडीटीवी की वेबसाइट पर 7 जून 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुलविंदर कौर के खिलाफ धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्हें नौकरी से सस्पेंड करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।
दोनों तस्वीरों के बीच के अंतर को नीचे देखा जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए हमने इस मामले को कवर करने वाले दैनिक जागरण चंडीगढ़ के सीनियर रिपोर्टर विकास शर्मा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह तस्वीर एडिटेड है और चंडीगढ़ एयरपोर्ट की है। जब कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मारा था।
अंत मे हमने पोस्ट को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि जेल में बंद कुलविंदर कौर की वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर उस दिन की है, जिस दिन कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा था। तस्वीर को एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।