अयोध्या में राम मंदिर अभिषेक समारोह के मौके पर दुबई स्थित बुर्ज खलीफा पर भगवान श्रीराम की तस्वीर को दिखाए जाने के दावे के साथ वायरल तस्वीरें फेक और डिजिटल ऑल्टर्ड है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। अयोध्या में राम मंदिर अभिषेक समारोह संपन्न होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुबई स्थित बुर्ज खलीफा की इमारत पर भगवान श्रीराम की तस्वीर नजर आ रही रही है। दावा किया जा रहा है कि दुबई में राम मंदिर के अभिषेक समारोह के मौके पर ऐसा किया गया।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। वायरल हो रहा वीडियो ऑल्टर्ड और एडिटेड है।
फेसबुक यूजर ‘Gautam Das’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “Today Decorated Dubai’s Burj Khalifa.”
कई अन्य यूजर्स ने मिलती-जुलती तस्वीर को समान दावे के साथ शेयर किया है।
कई अन्य न्यूज वेबसाइट्स पर भी इस तस्वीर को समान दावे के साथ शेयर किया गया है, जिसमें पत्रिका.कॉम (आर्काइव) और आज तक डॉटकॉम (आर्काइव) शामिल है।
सर्च में ऐसी कोई रिपोर्ट्स नहीं मिली, जिसमें ऐसे किसी वाकये का जिक्र हो। तस्वीर के ऑरिजिनल सोर्स को ढूंढने के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली। सर्च में यह तस्वीर istockphoto.com की फोटो गैलरी में मिली, जिसमें इमारत के अलावा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है।
इसी तस्वीर को एडिट कर इस पर भगवान श्रीराम की तस्वीर को जोड़ दिया गया है। नीचे दर्शाए गए कोलाज में इस अंतर को साफ-साफ देखा जा सकता है।
यह पहली बार नहीं है, जब यह तस्वीर समान दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई हो। इससे पहले रामनवमी के मौके पर इस तस्वीर को समान दावे के साथ वायरल किया गया था, जिसकी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
रिवर्स इमेज सर्च में यह तस्वीर juliasalbum.com की वेबसाइट पर लगी मिली, जिसे 22 अक्टूबर 2019 की रिपोर्ट में लगाया गया है। इसी तस्वीर को एडिट कर उस पर भगवान श्रीराम की तस्वीर लगा दी गई है।
बुर्ज खलीफा का आधिकारिक प्रोफाइल इंस्टाग्राम पर मौजूद है और हमें दोनों ही तस्वीरों में से कोई भी इस प्रोफाइल पर नहीं मिली। सबसे हालिया पोस्ट करीब तीन हफ्ते पहले का शेयर किया गया है, जो नव वर्ष समारोह का है।
इस तस्वीर को लेकर हमने दुबई के पत्रकार मजहर फारूकी से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “दुनिया के सबसे ऊंचे टावर बुर्ज खलीफा पर राम की तस्वीर को प्रदर्शित करती यह तस्वीर फेक है।”
वायरल तस्वीर को शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब पांच हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: अयोध्या में राम मंदिर अभिषेक समारोह के मौके पर दुबई स्थित बुर्ज खलीफा पर भगवान श्रीराम की तस्वीर को दिखाए जाने के दावे के साथ वायरल तस्वीरें फेक और डिजिटल ऑल्टर्ड है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।