विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि अयोध्या के नाम पर वायरल खस्ताहाल सड़क की तस्वीर का अयोध्या से कोई संबंध नहीं है। असल में यह खस्ताहाल सड़क की वायरल तस्वीर झारखंड और ओडिशा को जोड़ने वाली एनएच 220 हाईवे की है, जिसे कुछ लोग अयोध्या और हरियाणा का बताकर वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। अलग-अलग सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर एक सड़क की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें सड़क पर पानी से भरे बड़े-बड़े गड्ढे देखे जा सकते हैं। अब कुछ यूजर्स इस फोटो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि खस्ताहाल सड़क की यह तस्वीर अयोध्या की है। कई यूजर्स ने इस फोटो को हरियाणा का बताकर शेयर किया है।
विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि वायरल तस्वीर का अयोध्या या हरियाणा से कोई संबंध नहीं है। असल में यह खस्ताहाल सड़क की वायरल तस्वीर झारखंड और ओडिशा को जोड़ने वाली एनएच 220 हाईवे की है, जिसे अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर Arun Maurya Nic ने (आर्काइव लिंक) 15 अगस्त को तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है, “यह रास्ता अयोध्या में रुदौली विधानसभा और मिल्कीपुर विधानसभा को आपस में जोड़ता है।
इसकी दुर्दशा देखकर किसी को भी तरस आ जाये लेकिन ये भाजपाई कहेंगे कि इन्होंने अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बना दिया है।
इस निकम्मी सरकार के लिए अयोध्या बस इनकी राजनीति और कारोबार चमकाने के अड्डा है, उससे ज्यादे कुछ नहीं।”
एक्स यूजर Papita Fokat Parody ने भी इस तस्वीर को शेयर किया है और लिखा है, “हरियाणा में चांद की सेर फोटो नूह हरियाणा का है।”
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज का इस्तेमाल किया। हमें तस्वीर से जुड़ी पोस्ट Jamshedpur Mirror के फेसबुक पेज पर मिली। 30 जुलाई 2024 को किए गए पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “हाता चौक से आगे हल्दी पोखर. हल्दीपोखर से सिर्फ 2 किलोमीटर आप आगे बढ़ेंगे तो रसुनचोप आएगा । यह नेशनल हाईवे 220 है, जो उड़ीसा राज्य जाती है।”
तस्वीर से जुड़ी खबर हमें avenuemail.in/ की वेबसाइट पर मिली। 18 अगस्त 2024 को प्रकाशित खबर में इसे झारखंड और ओडिशा को जोड़ने वाले एनएच 220 हाईवे का बताया गया है।
तस्वीर से जुड़ी अन्य खबरों को यहां पढ़ा जा सकता है।
सर्च के दौरान हमें वायरल तस्वीर को लेकर अयोध्या पुलिस का एक ट्वीट मिला। 19 अगस्त 2024 को किए गए ट्वीट में वायरल दावे का खंडन किया करते हुए लिखा है, “कतिपय सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो के साथ असत्य एवं भ्रामक खबर प्रसारित की जा रही है कि यह रास्ता अयोध्या में रुदौली और मिल्कीपुर विधानसभा को आपस में जोड़ता है।“उक्त खबर का सम्बन्ध जनपद अयोध्या से नहीं है।” #ayodhyapolice इस असत्य एवं भ्रामक खबर का खंडन करती है।”
पोटका विधानसभा, जमशेदपुर, झारखंड से विधायक संजीब सरदार ने भी वायरल फोटो को लेकर एक ट्वीट किया है। अपने वेरिफाइड एक्स अकाउंट से किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा है, मेरे विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग NH-220 की स्थिति बहुत खराब है। देश के बाकी नेशनल हाईवे की तरह ही, इसके निर्माण और मरम्मत करवाने की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार तथा NHAI की है। आज केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री @nitin_gadkari जी को पत्र लिखकर उनसे NH-220 की मरम्मती करवाने का आग्रह किया।@NHAI_Official @HemantSorenJMM @JmmJharkhand “
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने दैनिक जागरण, अयोध्या के संपादकीय प्रभारी रमा शरण अवस्थी से संपर्क किया। उनके साथ वायरल फोटो को शेयर किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल फोटो अयोध्या की नहीं है। पोस्ट में किया गया दावा फर्जी है।
हमने तस्वीर को दैनिक जागरण मेवात के चीफ रिपोर्टर सत्येंद्र सिंह के शेयर किया। उन्होंने हमें बताया, यह तस्वीर नूंह की नहीं है।
अंत में हमने फोटो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर के प्रोफाइल को स्कैन किया। पता चला कि यूजर को 4.9 हजार लोग फॉलो करते हैं। प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, यूजर रायबरेली का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि अयोध्या के नाम पर वायरल खस्ताहाल सड़क की तस्वीर का अयोध्या से कोई संबंध नहीं है। असल में यह खस्ताहाल सड़क की वायरल तस्वीर झारखंड और ओडिशा को जोड़ने वाली एनएच 220 हाईवे की है, जिसे कुछ लोग अयोध्या और हरियाणा का बताकर वायरल कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।