नई दिल्ली (विश्वास टीम). सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें योग गुरु बाबा रामदेव को बीमार हालत में हॉस्पिटल में होने का दावा किया जा रहा है। पोस्ट में दावा किया गया है कि बाबा रामदेव ने अपने घुटनों का ऑपरेशन जर्मनी में करवाया है। हमारी पड़ताल में हमने पाया कि यह जानकारी गलत है। वायरल हो रही तस्वीर 2011 की है जब बाबा रामदेव ने भूख-हड़ताल की थी।
Claim
तस्वीर में क्लेम किया गया है “”करो योग, रहो निरोग” 😤😤 योग गुरु रामदेव के घुटनो का जर्मनी में सफल ऑपरेशन!! “तुम स्वदेशी अपनाओ” 😂😂😂”.
Fact Check
हमने अपनी पड़ताल को शुरू करने के लिए सबसे पहले इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लिया और उसे गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। पहले ही पेज पर हमें हिन्दू बिज़नेस लाइन न्यूज़ स्टोरी का एक लिंक मिला, जिसमें इस तस्वीर को देखा जा सकता है। इस स्टोरी में वायरल तस्वीर का थंब इमेज इस्तेमाल किया गया था। इस स्टोरी को June 13, 2011 को पब्लिश किया गया था। स्टोरी में इस्तेमाल इस तस्वीर का डिस्क्रिप्शन है- “आर्ट ऑफ़ लिविंग गुरु श्री श्री रविशंकर और मोरारी बापू रविवार को देहरादून के एक अस्पताल में योग गुरु बाबा रामदेव का नौ दिवसीय उपवास तुड़वाते हुए। रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण भी हैं तस्वीर में।”
इस पोस्ट को सबसे पहले शिल्पी सिंह नाम की एक महिला ने 16 अप्रैल को शेयर किया था। हमने पता किया कि उस दिन बाबा रामदेव कहाँ थे। अपनी पड़ताल में हमने पाया कि 16 अप्रैल 2019 को योग गुरु बाबा रामदेव राज्यवर्धन राठौड़ के साथ जयपुर में थे। असल में 16 अप्रैल को राज्यवर्धन राठौड़ ने जयपुर ग्रामीण सीट से अपना नामांकन भरा था और बाबा रामदेव उनके समर्थन में वहां पहुंचे थे।
हमने ज़्यादा पुष्टि के लिए बाबा रामदेव के प्रवक्ता एसके तिजारावाला से बात की जिन्होंने इस पोस्ट को फर्जी बताते हुए कहा, “यह खबर एकदम गलत है। जिस दिन यह पोस्ट की गयी उस दिन बाबा रामदेव जयपुर में थे। बाबा जी के जर्मनी जाकर कोई इलाज करने की खबर बेबुनियाद और गलत है।”
इस विषय में उन्होंने एक ट्वीट भी किया था जिसे नीचे देखा जा सकता है।
फेसबुक पर इस पोस्ट को A Kumar नाम के एक यूजर ने शेयर किया था। इनके कुल 4,629 फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में हमने पाया कि यह जानकारी गलत है। वायरल हो रही तस्वीर 2011 की है जब बाबा रामदेव ने भूख हड़ताल की थी। जिस दिन बाबा रामदेव के जर्मनी में इलाज वाली पोस्ट शेयर की गयी थी उस दिन राज्यवर्धन राठौड़ ने जयपुर ग्रामीण सीट से अपना नामांकन भरा था और बाबा रामदेव उनके समर्थन में वहां पहुंचे थे।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।