विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस तस्वीर को फेक पाया, जिसे एडिट कर ऑल्टर कर दिया गया है। ऑरिजिनल तस्वीर मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर बने भाटन टनल की है, जिसके नाम को एडिट कर उसमें ‘सोनिया’ शब्द जोड़ दिया गया है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक टनल (सुरंग) की तस्वीर को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम से जोड़कर आपत्तिजनक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस टनल का नामाकरण सोनिया गांधी के नाम पर किया गया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस तस्वीर को फेक पाया, जिसे एडिट कर ऑल्टर कर दिया गया है। ऑरिजिनल तस्वीर मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर बने भाटन टनल की है, जिसके नाम को एडिट कर उसमें ‘सोनिया’ शब्द जोड़ दिया गया है।
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ”ये कहां पर है और इसका नामकरण किसने किया था।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने गूगल लेंस के जरिये वायरल फोटो को सर्च किया। सर्च किये जाने पर हमें हूबहू यही फोटो ‘भाटन टनल’ नाम एक फेसबुक पेज पर मई 2013 को अपलोड हुई मिली। यहां तस्वीर में भी सुरंग के ऊपर अंग्रेजी में भाटन टनल लिखा हुआ देखा जा सकता है।
इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और हमें फोटो एजेंसी अलामी की वेबसाइट पर भी इसी टनल की फोटो मिली। यहां भी भाटन टनल लिखा हुआ देखा जा सकता है।
नेटिव प्लेनेट डॉट कॉम की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह टनल मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर है।
भाटन टनल के कई वीडियो भी हमें यूट्यूब पर अपलोड हुए मिले।
यह तस्वीर इससे पहले भी इसी फर्जी दावे के साथ वायरल हो चुकी है और उस वक्त हमने पुष्टि के लिए मिड-डे के सीनियर रिपोर्टर समीउल्लाह खान से संपर्क किया था और उन्होंने हमें बताया था कि यह तस्वीर एडिटेड है और भाटन सुरंग की है।
अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर के जरिये विचारधारा प्रेरित पोस्ट शेयर की जाती हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस तस्वीर को फेक पाया, जिसे एडिट कर ऑल्टर कर दिया गया है। ऑरिजिनल तस्वीर मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर बने भाटन टनल की है, जिसके नाम को एडिट कर उसमें ‘सोनिया’ शब्द जोड़ दिया गया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।