Fact Check: स्टूडेंट्स के लिए फ्री लैपटॉप का वायरल मैसेज फेक

विश्वास न्यूज़ कि जांच में स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप देने का दावा करती पोस्ट फर्जी साबित हुई है। साइबर एक्सपर्ट ने इसमें दिए लिंक पर क्लिक नहीं करने की सलाह दी है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। ‘फ्री लैपटॉप फॉर स्टूडेंट्स’ का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि स्टूडेंट्स लैपटॉप स्कीम 2022/23 अब उपलब्ध है। यह सभी देशों में मान्य है। कमजोर आर्थिक स्थिति वाले छात्र और छात्राएं इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। 2020 में 20,000 छात्रों को लैपटॉप मिल चुका है। 2022 में 600,000 से अधिक छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दिया जाएगा। वायरल पोस्ट में नीचे एक लिंक भी दिया गया है। विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि यह मैसेज फर्जी है। यूजर का डाटा इकट्ठा करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट में

फेसबुक पेज डिमांड एंड सप्लाई पर 1 दिसंबर को लिंक पोस्ट करते हुए लिखा गया है,

The Applications for the Last-Batch Students Laptop Scheme 2022/23 Is Available
This scheme is open to all students who for financial reasons are not in a position to purchase a laptop of their own and are in need of laptop in their level of education
Students that can apply
-All Students can apply for the helping laptop support scheme
Eligiblity-All countries
20,000 student recieved laptop in 2020 due to covid
In 2022 Over 600,000 students will be given free laptop to enhance their learning this month
Application has began and students that have applied have started getting their laptops

ONLY STUDENTS CAN APPLY

Register and apply here

(अंतिम बैच के छात्र लैपटॉप योजना 2022/23 के लिए आवेदन उपलब्ध

यह योजना उन सभी छात्रों के लिए है, जो आर्थिक कारणों से लैपटॉप खरीदने की स्थिति में नहीं हैं और उन्हें अपनी पढ़ाई के लिए लैपटॉप की आवश्यकता है।
छात्र जो आवेदन कर सकते हैं—
सभी छात्र हेल्पिंग लैपटॉप सपोर्ट स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं।पात्रता-सभी देश
कोविड के कारण 2020 में 20,000 छात्रों को लैपटॉप मिला।
2022 में इस महीने 600,000 से अधिक छात्रों को उनकी सीखने की क्षमता बढ़ाने के लिए मुफ्त लैपटॉप दिया जाएगा।
आवेदन शुरू हो गया है और आवेदन करने वाले छात्रों को उनके लैपटॉप मिलने शुरू हो गए हैं।
छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को लैपटॉप वितरण शुरू
रजिस्टर करें और यहां आवेदन करें)

फेसबुक पर भी कई अन्य यूजर्स ने इस पोस्ट को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

पहले भी ऐसे कई पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं,जिनकी जांच समय-समय पर विश्वास न्यूज़ द्वारा की गई है। इस तरह के लिंक्स धोखाधड़ी करने और आपकी निजी जानकारी जैसे- फ़ोन नंबर,ईमेल आईडी और अन्य जानकारी इकट्ठा करने के लिए बनाए जाते हैं। हम अपने यूजर को बताना चाहते हैं कि वो इस तरह के किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।

आपको बता दें कि जब हमने इस लिंक की जांच की तो पाया कि ये लिंक आपको वेबसाइट पर ले जाएगा, जहां आपकी पर्सनल जानकारियां मांगी जाएगी। सबसे जरूरी बात इसमें न तो वेबसाइट की कोई जानकारी है और न ही कोई कॉन्टैक्ट नंबर। कहीं भी लैपटॉप देने वाली संस्था या विभाग का नाम भी नहीं दिया गया है।

हमने विभिन्न देशों के छात्रों के लिए जारी फ्री लैपटॉप स्कीम को लेकर गूगल पर संबंधित कीवर्ड से सर्च किया। हमें इस तरह की योजना से संबंधित कोई विश्वसनीय खबर किसी भी सरकारी वेबसाइट पर नहीं मिली।

पहले भी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, जिसकी जांच विश्वास न्यूज़ ने की थी। विश्वास न्यूज़ की फैक्ट चेक स्टोरी को यहां पढ़ें।

अधिक जानकारी के लिए हमने साइबर एक्सपर्ट अनुज अग्रवाल से बात की। उनका कहना है, यह मैसेज फेक है। इसमें किसी भी संस्था का नाम नहीं दिया गया है, जो कि संदिग्ध है। दूसरी बात यह कि अगर किसी वेबसाइट पर अबाउट या कॉन्टैक्ट अस की डिटेल नहीं है तो वह फर्जी ही होगी। इस पर अपनी जानकारी मत दें। इससे आपका डाटा चोरी हो सकता है।

इस फेक मैसेज को शेयर करने वाले फेसबुक पेज Demand And Supply की हमने सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग में पता चला कि फेसबुक पर इस पेज को एक हज़ार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इस पेज को 25 अगस्त 2018 को बनाया गया था।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ कि जांच में स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप देने का दावा करती पोस्ट फर्जी साबित हुई है। साइबर एक्सपर्ट ने इसमें दिए लिंक पर क्लिक नहीं करने की सलाह दी है।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट