Fact Check: विराट कोहली की फैन के साथ ली गई तस्वीर को किया जा रहा उनकी बेटी का बताते हुए वायरल

विश्‍वास न्‍यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्‍वीर में विराट कोहली के साथ उनकी बेटी नहीं हैं, बल्कि इस तस्वीर में वह अपने फैन के साथ फोटो के लिए पोज दे रहे हैं। वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है।

Fact Check: विराट कोहली की फैन के साथ ली गई तस्वीर को किया जा रहा उनकी बेटी का बताते हुए वायरल

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। क्रिकेटर विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें कोहली को एक बच्चे के साथ फोटो के लिए पोज देते देखा जा सकता है। इंटरनेट पर मौजूद यूजर्स इस तस्वीर को वायरल करते हुए दावा कर रहे हैं कि इस तस्‍वीर में विराट कोहली के साथ उनकी बेटी वामिका कोहली हैं।

विश्‍वास न्‍यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्‍वीर में विराट कोहली के साथ उनकी बेटी नहीं हैं, बल्कि इस तस्वीर में वह अपने फैन के साथ फोटो के लिए पोज दे रहे हैं। वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक पेज ने 4 दिसम्बर को तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ”विराट कोहली अपनी बेटी के साथ।”

 पोस्‍ट के आकाईव वर्जन को यहां देखें।

पड़ताल

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर को गूगल लेंस के जरिये सर्च किया। सर्च किये जाने पर हमें यह फोटो ‘इनसाइड स्पोर्ट्स’ नाम के फेसबुक पेज पर 24 अगस्त को अपलोड हुई मिली। यहां पर तस्वीर के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है, ”Virat Kohli with the a cute little fan”.

अपनी पड़ताल को इसी बुनियाद पर हमने आगे बढ़ाया और हमें यह तस्वीर एक वेरिफाइड एक्स (ट्विटर) हैंडल पर भी 24 अगस्त को अपलोड हुई मिली। यहां भी दी गई मालूमात के मुताबिक, यह तस्वीर विराट कोहली की उनके फैन के साथ है।  

दैनिक जागरण पर 24 जनवरी 2022 को प्रकाशित खबर में हमें विराट कोहली की बेटी वामिका की तस्वीर मिली। बता दें कि बेटी वामिका की तस्वीर वायरल होने पर विराट कोहली नाराज हो गए थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट शेयर की थी। वहीं, ‘Shri Hit Radha Kripa’ नाम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का बेटी वामिका के साथ वीडियो मिला। वीडियो 5 जनवरी 2023 का है, जब कोहली और अनुष्का पूज्य श्री हित प्रेमानंद गोविन्द शरण जी महाराज के दर्शन करने गए थे।

वायरल पोस्ट को लेकर हमने दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि तस्वीर में विराट कोहली के साथ उनकी बेटी नहीं है।

फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक पेज ‘Cricket Fans Club’ की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि इस पेज को तीन हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: विश्‍वास न्‍यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्‍वीर में विराट कोहली के साथ उनकी बेटी नहीं हैं, बल्कि इस तस्वीर में वह अपने फैन के साथ फोटो के लिए पोज दे रहे हैं। वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट