विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि बुजुर्ग के नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने, नाम से वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। असल में वायरल वीडियो किसी असली घटना का नहीं, बल्कि ईरान के टीवी सीरीज ‘जेहरा की नीली आंख’ का हिस्सा है। बुजुर्ग लड़की के दादा का किरदार निभा रहा था, जो उसे इजरायली कमांडो से बचा रहा था, ना कि उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के जकोबाबाद में 86 साल के मोहम्मद मोईनुद्दीन ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। असल में वायरल वीडियो किसी असली घटना का नहीं, बल्कि ईरान के टीवी सीरीज ‘जेहरा की नीली आंख’ का हिस्सा है। बुजुर्ग लड़की के दादा का किरदार निभा रहा था, जो उसे इजरायली कमांडो से बचा रहा था ना कि उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था।
इंस्टाग्राम यूजर viral_velocity ने 20 जून 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “पाकिस्तान के जकोबाबाद में 86 साल का दरिंदा मोहम्मद मोइनुद्दीन कैमरे में कैद, 7 साल की नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न करते पकड़ा गया।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन Xavier नामक एक एक्स अकाउंट पर मिला। वीडियो को 20 जून 2024 को शेयर किया है। कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो साल 2004 में रिलीज हुई ईरानी टीवी सीरीज फिल्म‘जेहरा की नीली आंख’ का है, जब बुजुर्ग लड़की के साथ इजरायल की पुलिस से बचकर भाग रहा था। इसी दौरान वो खेतों में छुप गया था।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन तुर्किये के यूट्यूब चैनल नेटवर्क मूवी पर मिला। वीडियो को 26 जनवरी 2024 को अपलोड किया गया था। वीडियो में 2.34.05 पर वायरल वीडियो वाले सीन को देखा जा सकता है। मौजूद जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो ईरानी टीवी सीरीज ‘जेहरा की नीली आंख’ का है, जिसके एपिसोड 2004 से लेकर 2005 तक प्रसारित किए गए थे। यह शो एक इजरायली कमांडो, इसहाक ओवेन के बारे में है। इसहाक ओवेन का बच्चा देख नहीं सकता था। इसलिए वो उसके लिए नई आंखें तलाश रहा था। इसी दौरान वो फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर में जेहरा नाम की एक लड़की से मिलता है। लड़की की आंखें उसे पसंद आती है और वो उन्हें लेने की कोशिश करता है। यह शो जेहरा की आंखों को जबरदस्ती हासिल करने के इर्द-गिर्द घूमता है।
वायरल वीडियो में नजर आ रहे शख्स जेहरा के दादा का किरदार निभाते हैं, जो कि उसे इजरायली कमांडो से बचाने की कोशिश कर रहे होते हैं। इसी दौरान वो जेहरा को लेकर खेतों में छुप जाते हैं। इसी सीन को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी जानकारी मिडिल ईस्ट की खबरें प्रकाशित करने वाली वेबसाइट memri टीवी पर मिली। वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, ‘जेहरा की नीली आंखें’ ईरानी शो था, जो कि साल 2004 में शुरू हुआ था।
अधिक जानकारी के लिए हमने ईरानी पत्रकार और फैक्ट चेकर फातिमा करीम खान से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह वीडियो एक ईरानी शो जेहरा की नीली आंखें का हिस्सा है।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है। यूजर को 87 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि बुजुर्ग के नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने, नाम से वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। असल में वायरल वीडियो किसी असली घटना का नहीं, बल्कि ईरान के टीवी सीरीज ‘जेहरा की नीली आंख’ का हिस्सा है। बुजुर्ग लड़की के दादा का किरदार निभा रहा था, जो उसे इजरायली कमांडो से बचा रहा था, ना कि उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।