Fact Check: सऊदी अरब में 2034 फीफा वर्ल्ड कप स्टेडियम के नाम से वायरल तस्वीरें AI क्रिएटेड हैं
2034 के फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी में सऊदी अरब में बनने वाले स्टे़डियम के दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीरें वास्तविक नहीं, बल्कि एआई टूल की मदद से बनाई गई काल्पनिक तस्वीरें हैं।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Nov 17, 2023 at 07:25 PM
- Updated: Feb 27, 2024 at 04:02 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। 2034 के लिए फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी सऊदी अरब को मिल सकती है। इसी से जोड़कर सोशल मीडिया पर कई तस्वीरों को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह सऊदी अरब में फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले स्टेडियम की तस्वीर है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। सऊदी अरब में 2034 के फीफा वर्ल्ड कप स्टेडियम के दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीरें एआई टूल की मदद से बनाई गई हैं, जिसे वास्तविक समझ कर शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘All in one’ ने वायरल तस्वीर (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “साउदी अरब में 2034 फीफा वर्ल्ड कप की स्टेडियम की खूबसूरत दीजायन।”
सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को समान दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
न्यूज सर्च में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2034 में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी सऊदी अरब को मिल सकती है। इस वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए ऑस्ट्रेलिया के बोली लगाए जाने से इनकार किए जाने के बाद सऊदी अरब ही इकलौता देश दावेदारी के लिए बचा हुआ है। ऐसे में 2034 फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी के सऊदी अरब को मिलने की संभावना पक्की है।
हालांकि, किसी भी न्यूज रिपोर्ट में हमें सऊदी अरब में बनने वाले स्टेडियम की तस्वीर नहीं मिली। वायरल पोस्ट में इस दावे के साथ जिन तस्वीरों को शेयर किया गया है, वह काफी अस्वाभाविक नजर आ रही हैं, जिससे इनके एआई टूल की मदद से बनाए जाने का संदेह होता है।
रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इनमें से कुछ तस्वीरें ‘DR.Mohamad ALHdla’ नामक एक्स यूजर की प्रोफाइल पर लगी मिली, जिसमें वाटरमार्क के तौर पर टिकटॉक यूजर @ibrahima5118 लिखा हुआ है।
भारत में टिकटॉक बैन होने की वजह से एक्सप्रेस वीपीएन की मदद से हमने इस टिकटॉक अकाउंट को चेक किया। इस अकाउंट पर हमें यह तस्वीरें मिलीं, जिसे वीडियो फॉर्मेट में शेयर किया गया है।
दी गई जानकारी अरबी भाषा में है, जिसे हमने गूगल ट्रांसलेट की मदद से अनुवाद किया और इसके मुताबिक, यह 2034 में सऊदी अरब में बनने वाले स्टेडियम के बारे में एआई के जरिए लगाया गया अनुमान है।
इसलिए हमने इन सभी तस्वीरों को एआई की मदद से बनाए जाने वाली तस्वीरों को चेक करने वाले कुछ टूल्स की मदद से जांचा और सभी तस्वीरों के एआई से बने होने की संभावना 99 फीसदी से अधिक थी, जो इन तस्वीरों के एआई से बने होने की पुष्टि करती हैं।
इन तस्वीरों को लेकर हमने एआई और मशीन लर्निंग पर काम करने वाले विशेषज्ञ अभिजीत पराशर से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि ये तस्वीरें एआई टूल की मदद से बनाई गई हैं।
एआई टूल की मदद से बनाए गए अन्य प्रमुख वायरल दावों की जांच करती फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज के एआई चेक सेक्शंस में पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: 2034 के फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी में सऊदी अरब में बनने वाले स्टे़डियम के दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीरें वास्तविक नहीं, बल्कि एआई टूल की मदद से बनाई गई काल्पनिक तस्वीरें हैं।
- Claim Review : सऊदी अरब में 2034 फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी वाले स्टेडियम की खूबसूरत तस्वीर।
- Claimed By : FB User-All in one
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...