विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि जलमग्न द्वारका के दावे से वायरल किया जा रहा वीडियो वास्तविक नहीं है, बल्कि 3डी तकनीक का उपयोग करके बनाया गया है। वीडियो को श्री राम नामक कलाकार ने बनाया है, जिसे वास्तविक दृश्य समझ के गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर 15 सेकंड की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें पानी के अंदर एक मंदिर को दिखाया गया है। अब कुछ यूजर्स इस क्लिप को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह जलमग्न हुई द्वारका का दुर्लभ वीडियो है।
विश्वास न्यूज ने जांच में दावे को फर्जी पाया। वायरल दृश्य वास्तविक नहीं है, बल्कि 3 डी तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है। जिसे यूजर्स गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
फेसबुक यूजर Priyanka Hindusthani ने 27 फरवरी को एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “समुद्र तल मे भगवान श्री कृष्ण की नगरी के दर्शन करियेगा । अदभुत अलौकिक।”
वीडियो को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इसे वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए हमने की-फ्रेम निकाल कर इन्हे गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। यह वीडियो हमें कई फेसबुक पेज पर अपलोड मिला। लॉस्ट टेम्पल्स नाम के एक फेसबुक पेज पर 31 मार्च 2023 को वीडियो अपलोड मिला। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार,इसे 3डी एनिमेशन द्वारा बनाया गया है। इसे बनाने का क्रेडिट @artz_by_ram को दिया गया है।
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने @artz_by_ram पर वीडियो को सर्च किया। हमें @artz_by_ram नाम के इंस्टाग्राम पेज पर यह वीडियो 20 मार्च 2023 को शेयर किया हुआ मिला। वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि यह वीडियो 3डी के इस्तेमाल से बनाया गया है।
हमने artz_by_ram के इंस्टाग्राम पेज को खंगाला। हमें इस अकाउंट पर कई 3डी वीडियो मिले। बायो में दी गई जानकारी के मुताबिक, इस अकाउंट का मालिक आर्ट स्टूडेंट है और वह 3डी मॉडल, डिजिटल पोर्ट्रेट आदि कलाकृतियां बनाता है।
पहले भी यह दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। विश्वास न्यूज ने उस दौरान दावे की जांच की थी। उस दौरान विश्वास न्यूज ने द्वारका के पुजारी जीतू गौर से वायरल पोस्ट को लेकर बातचीत की थी। उन्होंने हमें बताया था कि यह जलमग्न द्वारका का असली वीडियो नहीं है। यह एडिटेड है। फैक्ट रिपोर्ट को यहां पढ़ें।
अंत में हमने पोस्ट को गलत दावे के साथ शेयर करने वाली यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 14,735 लोग फॉलो करते हैं। यूजर दिल्ली की रहने वाली है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि जलमग्न द्वारका के दावे से वायरल किया जा रहा वीडियो वास्तविक नहीं है, बल्कि 3डी तकनीक का उपयोग करके बनाया गया है। वीडियो को श्री राम नामक कलाकार ने बनाया है, जिसे वास्तविक दृश्य समझ के गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।