Fact Check: “X-ray मतलब जाति जनगणना” बयान वाला राहुल गांधी का वीडियो क्लिप एडिटेड और ऑल्टर्ड है

"X-Ray" मतलब जाति जनगणना बताते हुए राहुल गांधी का वायरल वीडियो क्लिप ए़डिटेड और ऑल्टर्ड है, जिसे चुनावी दुष्प्रचार की मंशा से शेयर किया जा रहा है। वायरल क्लिप आधा-अधूरा है, जिसे उसके संदर्भ से अलग कर शेयर जा रहा है। वह अपनी कई रैलियों में जातीय जनगणना को देश का "एक्स-रे" बताते रहे हैं। वायरल क्लिप में भी उन्होंने इसी संदर्भ में इस शब्दावली का इस्तेमाल किया था।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें “एक्स-रे, मतलब जाति जनगणना” का  बयान देते हुए सुना जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने एक सार्वजनिक संबोधन के दौरान ऐसा बेतुका बयान दिया।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल हो रहा राहुल गांधी का यह वीडियो क्लिप उनके पूरे भाषण का एडिटेड अंश है, जिसे उसके मूल संदर्भ से अलग कर शेयर किया जा रहा है। वास्तव में उन्होंने जाति जनगणना को देश का ‘एक्स-रे’ बताया था और अपने पिछले कई भाषणों में वह इसी संदर्भ में इस शब्दावली का इस्तेमाल करते रहते हैं। उन्होंने देश में अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी), अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) की गिनती कराए जाने वाले जाति जनगणना के संदर्भ में इसका इस्तेमाल किया था।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘politicalkida’ ने राहुल गांधी के वायरल वीडियो क्लिप (आर्काइव लिंक) को शेयर किया है, जिस पर लिखा हुआ है, “आज सिक्योरिटी वाले का पैर गाड़ी के नीचे आ गया…हमने कहा X-ray करवाओ….X-ray मतलब जाती जनगणना।”

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो क्लिप को समान संदर्भ में शेयर किया है।

https://twitter.com/MajorPoonia/status/1759566490419056927

पड़ताल

वायरल वीडियो कुछ सेकेंड का है, जिसमें राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “….आज हमारा सिक्योरिटी वाला बेचारा गाड़ी के नीचे आ गया…उसका पैर नीचे आ गया…हमने पहला काम किया, भैया पहले जाकर एक्स-रे कराओ…पहला काम X-ray मतलब जाति जनगणना…!”

वीडियो क्लिप को सुनकर स्पष्ट हो जाता है कि यह राहुल गांधी के किसी भाषण का एक छोटा अंश है और चुनावों के दौरान नेताओं के ऐसे ऑल्टर्ड या एडिटेड क्लिप के जरिए चुनावी दुष्प्रचार का यह तरीका आम है। की-वर्ड सर्च में हमें न्यूज तक के सोशल मीडिया हैंडल पर ऑरिजिनल वीडियो मिला, जो वायरल क्लिप का थोड़ा लंबा वर्जन है।

दी गई जानकारी के मुताबिक, यह अमेठी में “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” के दौरान जनसभा के संबोधन का है। वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं, “…सबकी गिनती करनी है। इस देश में गरीब जनरल कास्ट के कितने लोग हैं..उनके हाथों में कितना धन है..इस देश में पिछड़े लोग कितने हैं…कौन-सी, कौन-सी जात है…उनके पास कितना धन है..आदिवासियों के पास कितना धन है..दलितों के पास कितना धन है…मतलब जातीय जनगणना।”

इसके बाद वह कहते हैं, “….जैसे किसी को चोट लगती है….पहला काम…आज हमारा सिक्योरिटी वाला बेचारा गाड़ी के नीचे आ गया…उसका पैर नीचे आ गया…हमने पहला काम किया, भैया जाकर एक्स-रे कराओ…पहला काम X-ray मतलब जाति जनगणना।”

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर हमें राहुल गांधी के अमेठी में दिए गए भाषण का पूरा और ऑरिजिनल वीडियो मिला, जिसे 19 फरवरी 2024 को प्रीमियर किया गया है।

वीडियो में 16 मिनट 20 सेकेंड के फ्रेम से सुनने पर वायरल क्लिप का पूरा संदर्भ स्पष्ट हो जाता है। राहुल गांधी ने जातीय जनगणना को देश का “एक्स-रे” बताया था, ताकि पता चल सके कि किस जाति के पास कितना धन और कितना संसाधन है। इसी संदर्भ में उन्होंने कहा था कि जैसे किसी को चोट लगने पर डॉक्टर सबसे पहले एक्स-रे कराता है, वैसे ही संसाधनों के वितरण को समझने के लिए जाति जनगणना, एक्स-रे है।

वायरल वीडियो क्लिप को लेकर हमने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा से संपर्क किया। उन्होंने अमेठी में राहुल गांधी के इस भाषण का ऑरिजिनल यू-ट्यूब वीडियो क्लिप (जिसका जिक्र उपर किया जा चुका है) शेयर करते हुए बताया, “यह एडिटेड और गलत तरीके से पेश किया गया वीडियो है।”

कई अन्य न्यूज रिपोर्ट्स में उनके इस बयान का जिक्र है। इंडियन एक्सप्रेस की 16 फरवरी की रिपोर्ट के मुताबिक, औरंगाबाद की एक रैली में राहुल गांधी ने जाति जनगणना को “सोशल एक्स-रे” बताया था।

द हिंदू की नवंबर 2023 की एक अन्य रिपोर्ट में भी इसका जिक्र है, जब राहुल गांधी ने जातीय जनगणना का मुद्दा उठाते हुए उसे देश का “एक्स-रे” बताया था।

कुछ दिनों पहले राहुल गांधी का एक ऐसा ही एडिटेड और ऑल्टर्ड क्लिप वायरल हुआ था, जिसे लेकर दावा किया गया था कि उन्होंने अपने एक सार्वजनिक संबोधन के दौरान “50+15=73” बता डाला था। विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इसे फेक पाया था, जिसकी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।

चुनाव से संबंधित अन्य वायरल दावे की पड़ताल करती फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज के चुनावी चेक सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।

निष्कर्ष: “X-Ray” मतलब जाति जनगणना बताते हुए राहुल गांधी का वायरल वीडियो क्लिप ए़डिटेड और ऑल्टर्ड है, जिसे चुनावी दुष्प्रचार की मंशा से शेयर किया जा रहा है। वायरल क्लिप आधा-अधूरा है, जिसे उसके संदर्भ से अलग कर शेयर जा रहा है। वह अपनी कई रैलियों में जातीय जनगणना को देश का “एक्स-रे” बताते रहे हैं। वायरल क्लिप में भी उन्होंने इसी संदर्भ में इस शब्दावली का इस्तेमाल किया था।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट