विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि मोदी सरकार की ओर से सभी महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन देने वाली पोस्ट फर्जी है। मोदी सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार ने देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए फ्री सिलाई मशीन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत मोदी सरकार सभी राज्य की महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन दे रही है। विश्वास न्यूज ने पाया कि यह मैसेज फर्जी है। मोदी सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।
फेसबुक यूजर ने Karnal Ki Pehchan वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने फ़्री सिलाई मशीन योजना शुरू की है। इस योजना का लाभार्थ महिलायें ऑनलाइन आवेदन कर कि प्राप्त कर सकती है। इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट www.india.gov.in पर आवेदन करना होगा। उसके पश्चात् पीडीएफ का प्रिंट आउट लेकर फार्म को संबंधित ऑफ़िस में जमा करवाना होगा। इसके पश्चात् सरकार द्वारा प्रार्थी को दे दी जाएगी।” #silaimachine #centralgovernment
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने दावे की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए हमने गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। लेकिन हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने कई सरकारी पोर्टलों को खंगालना शुरू किया। लेकिन हमें इस तरह की किसी योजना के बारे में कहीं कोई जानकारी नहीं है। हमने प्रधानमंत्री मोदी और पीएमओ के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाला, लेकिन हमें वहां पर भी ऐसी किसी योजना से जुड़ी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई।
पीआईबी ने 19 जुलाई 2022 को किए गए ट्वीट में इसका खंडन किया था। कैप्शन के मुताबिक, सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। साथ ही पीआईबी ने इस तरह किसी के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर नहीं करने की सलाह भी दी गई थी।
पूरी तरह से पुष्टि करने के लिए हमने Department of Social Justice & Empowerment के मीडिया को-ऑर्डिनेटर Shib Prasad से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। सरकार की तरफ से इस तरह की कोई स्कीम नहीं चलाई जा रही है। लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए इस तरह के पोस्ट को सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
जांच के आखिरी चरण में हमने पोस्ट शेयर करने वाले पेज Karnal Ki Pehchan का बैकग्राउंड चेक किया। हमने पाया कि यूजर के फेसबुक पर 130,946 फॉलोअर्स हैं। यह पेज फेसबुक पर 3 फरवरी 2020 से सक्रिय हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि मोदी सरकार की ओर से सभी महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन देने वाली पोस्ट फर्जी है। मोदी सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।