Fact Check : सद्भावना एक्सप्रेस में चेन पुलिंग की घटना के बाद रुकी थी ट्रेन, वायरल दावा गलत
उत्तराखंड में एक ट्रेन की चेन पुलिंग के कारण पहियों से धुआं निकलने लगा था। जिसके कारण अफवाह फैल गई कि सद्भावना ट्रेन में आग लग गई। जिसके बाद अफरातफरी में लोग ट्रेन से उतरकर भागने लगे। उसी घटना के वीडियो को कुछ लोग गलत दावे के साथ वायरल कर रहे हैं।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Sep 8, 2023 at 02:59 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। ट्रेन हादसों को लेकर सोशल मीडिया में अक्सर फर्जी और भ्रामक तस्वीरों और वीडियो को वायरल किया जाता रहा है। अब एक ट्रेन के वीडियो को वायरल करते हुए झूठ फैलाया जा रहा है। इसमें एक गंदे नाले के ऊपर रुकी हुई ट्रेन को देखा जा सकता है। इस ट्रेन के डिब्बों से लोगों को निकलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि एक ओर हादसा हो गया। पता नहीं, कितनों की जान गई।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। दरअसल जुलाई में उतराखंड के रायसी रेलवे स्टेशन पर किसी ने सद्भावना ट्रेन में चेन पुलिंग कर दी थी। जिसके बाद ट्रेन बीच रास्ते में ही रुक गई थी। पहियों से धुआं उठने से लोगों ने समझ लिया कि ट्रेन में आग लग गई। जिसके बाद अफरातफरी मच गई। जांच में ट्रेन हादसे और लोगों के मरने का दावा करने वाली पोस्ट झूठी साबित हुई।
क्या हो रहा है वायरल
इंस्टाग्राम यूजर आदित्य ने 6 सितंबर को एक वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया, “एक ओर हादसा हो गया। पता नहीं कितनों की जान गई।”
पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इस वीडियो के साथ किए गए दावे को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इसे वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल की मदद ली गई। इस टूल की मदद से संबंधित कीवर्ड को सर्च किया गया। हमें डीएनए इंडिया की वेबसाइट पर एक खबर मिली। इसमें वायरल वीडियो के ग्रैब का इस्तेमाल किया गया था। 23 जुलाई 2023 को पब्लिश खबर में बताया गया, “हरिद्वार जिले के लक्सर इलाके में बड़ा हादसा होते-होते टला है। जैसे ही ट्रेन रायसी रेलवे स्टेशन के पास बाणगंगा पुल पर पहुंची, अचानक गाड़ी रुक गई। रेलगाड़ी के रुकने के दौरान उसके पहियों से धुआं निकलने लगा जिससे उसमें आग लगने की अफवाह फैल गई। इस घटना के बाद अचानकर यात्री दहशत में आ गए। यात्री पुल पर ही उतरकर भागते हुए नजर आए।” पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।
घटना से जुड़ी खबर ईटीवी भारत की वेबसाइट पर भी मिली। इसे यहां क्लिक करके पढ़ा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण के हरिद्वार के संस्करण को खंगालना शुरू किया। 23 जुलाई 2023 के संस्करण में हमें वायरल वीडियो के ग्रैब वाली एक खबर मिली। इसमें बताया गया कि लक्सर के रायसी रेलवे स्टेशन के पास चेन पुलिंग के कारण सद्भावना एक्सप्रेस रुक गई थी। आग की अफवाह से ट्रेन यात्री बीच पुल के ऊपर ही उतरने लगे। यह ट्रेन लखनऊ से चंडीगढ़ जा रही थी। खबर में आगे बताया गया कि अचानक ब्रेक लगने से ट्रेन के पहियों के पास से धुआं उठने लगा। जिसे देखकर ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों को लगा कि आग लग गई है। चंद पलों में यह सूचना पूरी ट्रेन में फैल गई। आननफानन में यात्री ट्रेन से पुल पर कूदने लगे।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल के अगले चरण में दैनिक जागरण, लक्सर के प्रतिनिधि रजनीश नामदेव से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो कुछ दिन पुराना है। सद्भावना एक्सप्रेस में किसी ने चेन खींच दी थी। जिसके कारण ट्रेन का ब्रेक जाम होने से चिंगारी और धुआं उठने लगा। लोगों को लगा कि आग लग गई है। जिसके कारण अफरातफारी मच गई थी। वीडियो लक्सर में रायसी रेलवे स्टेशन से पहले पड़ने वाले बरसाती नाले के पुल का है।
पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। इंस्टाग्राम हैंडल आदित्य को छह सौ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि वायरल पोस्ट फर्जी है। उत्तराखंड में एक ट्रेन की चेन पुलिंग के कारण पहियों से धुआं निकलने लगा था। जिसके कारण अफवाह फैल गई कि सद्भावना ट्रेन में आग लग गई। जिसके बाद अफरातफरी में लोग ट्रेन से उतरकर भागने लगे। उसी घटना के वीडियो को कुछ लोग गलत दावे के साथ वायरल कर रहे हैं।
- Claim Review : एक और ट्रेन हादसा। कितनों की जान गई।
- Claimed By : इंस्टाग्राम हैंडल आदित्य
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...