विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा यह वीडियो भ्रामक है। वीडियो तमिलनाडु का है, जहां पटाखे ले जा रहे एक वाहन में धमाका हुआ था। धमाके का कारण पटाखे थे ना की स्कूटर की बैटरी।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर न्यूज एजेंसी पीटीसी न्यूज के लोगो के साथ एक 30 सेकेंड का CCTV फुटेज वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। इस CCTV फुटेज में एक स्कूटी में धमाका होते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स की तरफ से दावा किया जा रहा है कि धमाका स्कूटी की बैटरी से हुआ था। कई यूजर्स इसे सच मानकर वायरल कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो क्लिप की विस्तार से जांच की। विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो तमिलनाडु का है, जहां पटाखे ले जा रहे एक वाहन में धमाका हुआ था। धमाके का कारण स्कूटी की बैटरी नहीं, बल्कि पटाखे थे।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर जसविंदर सिंह ने सीसीटीवी फुटेज की एक वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा- “देखो बैटरी वाली स्कूटरी के नतीजे”
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर कर रहे हैं।
पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल वीडियो सीसीटीवी फुटेज को ध्यान से देखा, इसमें 04-11-2021 लिखा हुआ है। साथ ही पीटीसी न्यूज का लोगो भी लगा हुआ है, क्योंकि वायरल वीडियो क्लिप में पीटीसी न्यूज का लोगो है इसलिए हमने पीटीसी न्यूज पर ही वीडियो खोजा। हमें 6 नवंबर, 2021 को पीटीसी न्यूज के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया यह वीडियो मिला। वीडियो के साथ लिखा हुआ था : (ਪਟਾਕਿਆਂ ਨੇ ਲਿਆਂਦੀ ਪਿਓ-ਪੁੱਤ ਦੀ ਖੌਫਨਾਕ ਮੌਤ, ਹੋਇਆ ਜ਼ਬਰਦਸਤ ਧਮਾਕਾ) हिंदी अनुवाद : हिंदी अनुवाद : पटाखे ले आये पिता पुत्र की ख़ौफ़नाक मौत, हुआ जबरदस्त धमाका। यहाँ कहीं भी स्कूटी की बैटरी के बारे में नहीं लिखा था। पूरी खबर यहाँ पढ़ें।
यहां से हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाया। navbharattimes की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली। 5 नवंबर, 2021 को प्रकाशित खबर में वायरल वीडियो का इस्तेमाल किया गया था। इसमें बताया गया है, “दीपावली के पटाखे मौत का भी कारण बन सकते हैं। मामला तमिलनाडु के अरियानकुप्पम का है। दीपावली के दिन यानी गुरुवार की दोपहर 37 वर्षीय केए कलानिसान अपने 7 साल के बेटे के साथ पटाखे लेकर जा रहे थे। उन्होंने बुधवार को ही खरीददारी कर इन पटाखों को अपने ससुर के घर पर रख दिया था। उन्हें कहां पता था कि पटाखों के साथ ही यह यात्रा उनके जीवन की आखिरी यात्रा हो जाएगी। अरियानकुप्पम का इलाका सस्ते पटाखों के लिए प्रसिद्ध है। वह यहीं से देसी पटाखे खरीद कर ले जा रहे थे।” पूरी खबर यहाँ पढ़ें।
ndtv.com पर 5 नवंबर 2021 को प्रकाशित इससे जुडी खबर को यहाँ पढ़ा जा सकता है।
इस मामले में और पुष्टि के लिए हमने पीटीसी न्यूज की सोशल मीडिया मैनेजर साहिबा अहलूवालिया से संपर्क किया। उन्होंने बताया, “यह वीडियो तमिलनाडु का है और हमने इसके बारे में सही जानकारी दी है।” धमाका किसी स्कूटी से नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में पटाखों से हुआ है।
पड़ताल के अंत में हमने पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की तो पता चला कि यूजर बठिंडा का रहने वाला है और यूजर के 337 फॉलोअर्स हैं।
इस फैक्ट चैक को पंजाबी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा यह वीडियो भ्रामक है। वीडियो तमिलनाडु का है, जहां पटाखे ले जा रहे एक वाहन में धमाका हुआ था। धमाके का कारण पटाखे थे ना की स्कूटर की बैटरी।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।