Fact Check : बंगाल के स्थानीय चुनाव के मतदान का वीडियो गुजरात के नाम पर गलत दावे से वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पोलिंग बूथ के वायरल वीडियो का गुजरात चुनाव से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो पश्चिम बंगाल में हुए नगर निकाय चुनाव का है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर गुजरात वोटिंग से जोड़कर शेयर कर रहे हैं।
- By: Pragya Shukla
- Published: Dec 6, 2022 at 03:50 PM
- Updated: Dec 6, 2022 at 05:18 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) में सोमवार को अंतिम चरण के लिए मतदान हो चुके हैँ। इसी बीच मतदान केंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को गुजरात का बताते हुए दावा किया जा रहा है कि गुजरात के तमाम मतदान केंद्रों पर बीजेपी और मतदान कर्मी मिले हुए हैं। मतदान कर्मी लोगों को ईवीएम तक जाने ही नहीं दे रहे हैं और वो खुद बटन दबा कर वोट डाल रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो का गुजरात चुनाव से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो पश्चिम बंगाल में हुए नगर निकाय चुनाव का है। जिसे सोशल मीडिया यूजर्स भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर गुजरात वोटिंग से जोड़कर शेयर कर रहे हैं।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर संदीप बौद्ध बीएमपी ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए, “गुजरात के तमाम मतदान केंद्रों पर बीजेपी और मतदान कर्मियों की मिलीभगत से बीजेपी के पक्ष में EVM की बटन एक आदमी लगातार दबाता रहा. मतदाता को EVM का बटन नहीं दबाने दिया…मोदी और चुनाव आयोग मिलकर लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं. वीडियो में देखिए।”
इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो को गौर से देखा। हमने पाया कि वीडियो में मौजूद लोग बंगाली भाषा में बातचीत कर रहे हैं।
हमने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें यह वीडियो बंगाल बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट हुआ मिला। वीडियो को बंगाल का बताते हुए 27 फरवरी 2022 को शेयर किया गया था।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने अन्य कीवर्ड्स की मदद से वायरल वीडियो से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स को सर्च करना शुरू किया। हमें वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट टीवी9 बंग्ला के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। वीडियो को 27 फरवरी 2022 को शेयर किया गया था। दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो पश्चिम बंगाल में हुए नगर निगम के चुनाव का है। यह घटना पश्चिम बंगाल के दक्षिणी दमदम इलाके की है। लेक व्यू स्कूल में वोटिंग प्रक्रिया हो रही थी, इस दौरान मतदान केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों ने लोगों को अंदर जाने ही नहीं दिया और उनकी जगह खुद वोट डाल दिया।
जांच के दौरान हमें बंगाली न्यूज वेबसाइट खबर 24×7 पर भी यह खबर इसी जानकारी के साथ प्रकाशित मिली।
अधिक जानकारी के लिए हमने पश्चिम बंगाल में दैनिक जागरण के एडिटर जे के वाजपेई से संपर्क किया और उन्हें यह वीडियो भेजा। उन्होंने हमें बताया, “वायरल वीडियो बंगाल में हुए नगर निगम चुनाव के समय का है।”
पड़ताल के अंत में हमने इस पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर संदीप बौद्ध बीएमपी की जांच की। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर प्रयागराज का रहने वाला है। यूजर के फेसबुक पर छह सौ से ज्यादा फॉलोअर्स और तकरीबन पांच हजार मित्र हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पोलिंग बूथ के वायरल वीडियो का गुजरात चुनाव से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो पश्चिम बंगाल में हुए नगर निकाय चुनाव का है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर गुजरात वोटिंग से जोड़कर शेयर कर रहे हैं।
- Claim Review : गुजरात के तमाम मतदान केंद्रों पर बीजेपी के पक्ष में एक शख्स EVM की बटन को लगातार दबाता रहा। मतदाता को EVM का बटन नहीं दबाने दिया गया।
- Claimed By : संदीप बौद्ध बीएमपी
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...