Fact Check: ब्राजील में पेंटर की खौफनाक हत्या के वीडियो को भारत का बताकर किया जा रहा शेयर

ब्राजील में पेंट करने वाले मजदूर की गोलियों से भूनकर हत्या किए जाने के मामले को भारत में हुई घटना के फेक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो क्लिप शेयर हो रहा है, जिसमें एक पेंट कर रहे व्यक्ति को निर्ममतापूर्वक गोलियों से छलनी कर दिया जाता है और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है। दावा किया जा रहा है कि यह घटना भारत की है। वहीं, कुछ यूजर्स इस खौफनाक हत्या के वीडियो को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की घटना बताकर शेयर कर रहे हैं।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। वायरल हो रहा वीडियो भारत से संबंधित नहीं है, बल्कि लातिन अमेरिकी देश ब्राजील में हुई घटना का है, जिसे गलत दावे के साथ भारत के नाम पर शेयर किया जा रहा है।

क्या है वायरल?

विश्‍वास न्‍यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर यूजर ने इस पोस्ट को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का अनुरोध किया।

विश्वास न्यूज के टिपलाइन पर भेजे गए वीडियो का स्क्रीनशॉट।

वहीं, सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो (आर्काइव लिंक) को इसे भारत का घटना बताकर शेयर किया गया है।

(चेतावनी: वायरल वीडियो के दृश्य विचलित करने वाले हैं।)

पड़ताल

कुछ भारतीय यूजर्स ने इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर का बताते हुए शेयर किया है, जिस पर मुजफ्फरनगर पुलिस की तरफ से जवाब देते हुए बताया गया है कि ऐसी कोई घटना जिले में नहीं हुई है और इस वीडियो को फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

वायरल वीडियो के सोर्स को ढूंढने के लिए हमने इसके की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च में हमें यह वीडियो @baudorio नामक वेरिफाइड एक्स यूजर की प्रोफाइल पर लगा मिला, जिसे 30 जून 2024 को शेयर किया गया है।

वीडियो के साथ दी गई जानकारी में इसे ब्राजील की घटना बताया गया है। यह प्रोफाइल ब्राजील में रहने वाली पत्रकार की है और हमने अतिरिक्त पुष्टि के लिए उनसे एक्स पर संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “हत्या का यह मामला  ब्राजील के नोवो एलेक्सो की है।”

कई अन्य न्यूज रिपोर्ट्स में भी हमें इस घटना का जानकारी मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना ब्राजील के नोवो एलेक्सो की है, जहां एक व्यक्ति ने पेंट करने वाले मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी और उसका वीडियो भी बनाया। मरने वाले व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष थी।

निष्कर्ष: ब्राजील में पेंट करने वाले मजदूर की गोलियों से भूनकर हत्या किए जाने के मामले को भारत में हुई घटना के फेक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट