निष्कर्ष: ब्रेड के पैकेट के साथ छेड़छाड़ किए जाने के दावे के साथ वायरल हो रहे वीडियो का भारत से कोई लेना-देना नहीं है। वायरल वीडियो फिलीपींस का है, जहां की ब्रेड कंपनी गार्डेनिया के डिलीवरी मैन को ब्रेड पैकेट से ब्रेड की चोरी करते हुए पकड़ा गया था।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक लड़के को ब्रेड के पैकेट के साथ छेड़छाड़ करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाने के लिए ब्रेड के पैकेट को खोलकर उसमें लार (थूक) लगाकर दोबारा से पैक किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा पूरी तरह से गलत निकला। ब्रेड के पैकेट के साथ छेड़छाड़ किए जाने का यह वीडियो न तो भारत का है और न ही इसका कोरोना संक्रमण से कोई संबंध है।
फेसबुक यूजर ‘Rihit Gupta Rohit Gupta’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”ब्रैड के नये पैकेट हैं…पैकिंग खोलकर कर थूक कर वापस पैक कर रहा…।”
पड़ताल किए जाने तक इस वीडियो को 800 से अधिक लोग शेयर कर चुके हैं, जबकि 9 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।
सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
InVid की मदद से मिले वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज किए जाने पर हमें ‘Jwatch’ नामक यू-ट्यूब चैनल पर 19 सितंबर 2019 को अपलोड किया गया समान वीडियो मिला। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘गार्डेनिया ब्रेड कंपनी के डिलीवरी ट्रक से डिलीवरी मैन की ब्रेड की चोरी पकड़ी गई।’
मलेशिया के एक और यू-ट्यूब चैनल ‘Adimar Entertainment’ पर इसी वीडियो को अपलोड करते हुए इसे गार्डेनिया कंपनी से जुड़ी हुई घटना बताया गया है।
सर्च में हमें गार्डेनिया कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट मिली। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘गार्डेनिया फिलीपींस की ब्रेड बनाने वाली प्रमुख कंपनी है।’
इन सभी की-वर्ड के साथ सर्च करने पर हमें ‘philnews.ph’नाम की वेबसाइट पर 20 सितंबर 2019 को प्रकाशित खबर का लिंक मिला, जिसमें इस घटना का जिक्र है। खबर के मुताबिक, ब्रेड के पैकेट के साथ छेड़छाड़ किए जाने की घटना सामने आने के बाद गार्डेनिया की तरफ से उपभोक्ताओं से माफी मांगी गई।
गार्डेनिया के फेसबुक पेज पर इस माफीनामा को पढ़ा जा सकता है, जिसे कंपनी की तरफ से 19 सितंबर 2019 को जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि वह इस घटना के सामने आने के बाद दुखी और शर्मिंदा है और वह हर संभव उपाय कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटना का दोहराव न हो सके।
कंपनी की तरफ से जारी माफीनामे से स्पष्ट है कि यह ब्रेड को चुराए जाने की घटना मात्र थी, जिसके सामने आने के बाद कंपनी की तरफ से मामले की जांच कर कार्रवाई की गई।
यानी ब्रेड के पैकेट के साथ छेड़छाड़ के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो भारत का नहीं, बल्कि फिलीपींस का है और इसका कोरोना वायरस के संक्रमण से कोई संबंध नहीं है। कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत 2019 के दिसंबर महीने में चीन के वुहान से हुई थी।
वायरल वीडियो शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ने अपनी प्रोफाइल में खुद को उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला बताया है। फेसबुक पर इस प्रोफाइल को 327 लोग फॉलो करते हैं।
Disclaimer: कोरोनावायरसफैक्ट डाटाबेस रिकॉर्ड फैक्ट-चेक कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19) की शुरुआत से ही प्रकाशित हो रही है। कोरोना महामारी और इसके परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं और जो डाटा शुरू में एक्यूरेट लग रहे थे, उसमें भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं। आने वाले समय में इसमें और भी बदलाव होने का चांस है। आप उस तारीख को याद करें जब आपने फैक्ट को शेयर करने से पहले पढ़ा था।
निष्कर्ष: निष्कर्ष: ब्रेड के पैकेट के साथ छेड़छाड़ किए जाने के दावे के साथ वायरल हो रहे वीडियो का भारत से कोई लेना-देना नहीं है। वायरल वीडियो फिलीपींस का है, जहां की ब्रेड कंपनी गार्डेनिया के डिलीवरी मैन को ब्रेड पैकेट से ब्रेड की चोरी करते हुए पकड़ा गया था।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।