Fact Check: पाकिस्तानी मदरसे में नाबालिग छात्र को उल्टा लटकाए जाने की घटना को भारत का बताकर किया जा रहा शेयर
पाकिस्तान के रावलपिंडी के मदरसे में नाबालिग छात्र को उल्टा लटका कर सजा दिए जाने की पुरानी घटना को भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Jul 18, 2024 at 06:42 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे को छत से उलटा लटाकर उसकी पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि बच्ची की पिटाई का यह वीडियो भारत स्थित किसी मदरसा का है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। वायरल हो रहा वीडियो पाकिस्तान का है, जिसे गलत दावे के साथ भारत के नाम पर शेयर किया जा रहा है। साथ ही वायरल वीडियो में पीड़ित छात्र है न कि छात्रा, जैसा कि वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है।
क्या है वायरल?
विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर यूजर ने इस पोस्ट को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का अनुरोध किया है।
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें पाकिस्तानी न्यूज पोर्टल जियो.टीवी की वेबसाइट पर 30 जून 2019 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमें इसे पाकिस्तान के रावलिपिंडी की घटना बताया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, “घटना का वीडियो सामने आने के बाद इस मामले के आरोपी धार्मिक शिक्षक ‘कारी’ को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी पहचान नूर मोहम्मद के तौर पर की गई है।” रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि पीड़ित छात्र के पिता ने अपने बयान में वायरल वीडियो को प्रैंक या मजाक बताते हुए आरोपी शिक्षक को निर्दोष बताया था।
कई अन्य रिपोर्ट्स में भी इस घटना का समान संदर्भ में जिक्र है। वायरल वीडियो को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार और फैक्ट चेक लुब्ना जरार नकवी से संपर्क किया और उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना पाकिस्तान की है। कुछ दिनों पहले वेनेजुएला में हुई हत्या के एक वीडियो को भारत के नाम से शेयर किया गया था, जिसकी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष:पाकिस्तान के रावलपिंडी के मदरसे में छात्र को उल्टा लटका कर सजा दिए जाने की पुरानी घटना को भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : भारत के मदरसा में बच्चे को उल्टा लटका कर सजा दिए जाने का वीडियो।
- Claimed By : FB User-Chupa Chehra
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...