Fact Check: भारत-पाकिस्तान सीमा पर मिठाई के लेन-देन के साथ जश्न मनाते जवानों का वीडियो दीवाली का नहीं है
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि 2015 में गणतंत्र दिवस के मौके पर बनाये गए वीडियो को दीवाली का हालिया वीडियो बताकर वायरल किया जा रहा है।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Nov 5, 2024 at 12:59 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। दीवाली के बाद सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान के जवानों को हाथ मिलाते और एक-दूसरे को मिठाई देते देखा जा सकता है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह भारत पाक सीमा पर दीवाली का जश्न मनाते जवानों का वीडियो है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो हालिया नहीं 2015 का है, और दीवाली का नहीं, बल्कि गणतंत्र दिवस का है।
क्या है वायरल पोस्ट?
फेसबुक यूजर Rajesh Kumar Singhania (Archive Link) ने 3 नवंबर को वायरल वीडियो को शेयर किया और साथ में लिखा “भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर दिवाली की मिठाई का आपस में लेना देना, ये दर्शाता है कि सारा गलत खेल केवल अंध भक्त और नेताओं का है, और कुछ आतंकियों का है।”
पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले इस वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस पर सर्च किया। हमें इस वीडियो के 2 स्क्रीनग्रैब न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स अकाउंट पर 26 जनवरी 2015 को की गई एक पोस्ट में मिले। साथ में अंग्रेजी में लिखा गया कि कमान सेतु, उरी (जम्मू-कश्मीर) : 66वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान समारोह।
हमें इस मामले में एक खबर बिज़नेस स्टैण्डर्ड की वेबसाइट पर 26 जनवरी 2015 को पब्लिश्ड मिली। इस खबर में वायरल वीडियो को भी एम्बेड किया गया था। खबर के अनुसार “66वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों ने एक-दूसरे को मिठाइयां बांटीं। सेना की 12वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड की एक इकाई ने श्रीनगर-मुजफ्फराबाद रोड पर उरी सेक्टर में कमान पोस्ट पर अपने पाकिस्तानी समकक्षों के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।”
इस घटना को लेकर हमें जनवरी 2015 की और भी कई खबरें मिलीं। भारतीय आर्मी के स्पोक्सपर्सन रहे मेजर सुधीर ने भी कन्फर्म किया कि यह वीडियो 2015 का है।
हालांकि यह बात सही है कि हर दीवाली, भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान पाकिस्तानी सैनिकों को मिठाइयां देते हैं। और इसी तरह, पाकिस्तानी सैनिक ईद के मौके पर भारतीय जवानों को मिठाइयां देते हैं। यह एक परंपरा बन चुकी है।
वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाली फेसबुक यूजर Rajesh Kumar Singhania की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर बिहार के रहने वाले हैं और उनके 26 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि 2015 में गणतंत्र दिवस के मौके पर बनाये गए वीडियो को दीवाली का हालिया वीडियो बताकर वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर दिवाली की मिठाई का आपस में लेना देना
- Claimed By : Facebook User Rajesh Kumar Singhania
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...