विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो गुरुग्राम (गुडगांव) का नहीं, बल्कि तुर्किये के शहर अंकारा का है। पुराने वीडियो को भारत से जोड़ते हुए भ्रामक दावा किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऊंची बिल्डिंग से सोफे को आंधी और तूफ़ान के बीच हवा में उड़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर इसे गुरुग्राम का बता रहे हैं और दावा कर रहे हैं गुरुग्राम में आंधी के वक्त इस सोफे के उड़ने का मंजर सामने आया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा भ्रामक है। यह वीडियो गुरुग्राम (गुडगांव) का नहीं, बल्कि तुर्किये के शहर अंकारा का है। पुराने वीडियो को भारत से जोड़ते हुए भ्रामक दावा किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर किया जिस पर लिखा है, ‘ गुडगांव में सोफे भी उड़ते हैं।’
पोस्ट के आर्काइव को यहां देखें।
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने गूगल लेंस के जरिये वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को सर्च किया। सर्च किये जाने पर हमें यह वीडियो दी गार्जियन डॉट कॉम की वेबसाइट पर 18 मई 2023 को अपलोड हुआ मिला। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो तुर्किये के अंकारा शहर का है, जहां तूफ़ानी हवाओं ने एक सोफा को आसमान में उड़ा दिया।
इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और हमें यह वीडियो स्काई न्यूज के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड हुआ मिला। यहां भी गई जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो तुर्किये के अंकारा में आये तूफ़ान के दौरान का है। यहां वीडियो को 19 मई 2023 को अपलोड किया गया है।
सीबीसी न्यूज की वेबसाइट पर वायरल वीडियो से जुड़ी दी गई जानकारी में बताया गया,,’तुर्की के अंकारा में तूफ़ानी तेज हवाओं ने 35 मंज़िला ऊंची इमारत की बालकनी से एक सोफ़ा उड़ा दिया। सोफा पास की इमारतों से टकराया, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
वायरल वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने स्पूतनिक तुर्किये के पत्रकार एरकिन ओकनान से संपर्क साधा और वायरल पोस्ट उनके साथ शेयर की। उन्होंने भी हमें पुष्टि करते बताया कि यह वीडियो तुर्किये का ही है।
भ्रामक पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक पेज की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि इस पेज से ज्यादातर वायरल वीडियो शेयर किये जाते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो गुरुग्राम (गुडगांव) का नहीं, बल्कि तुर्किये के शहर अंकारा का है। पुराने वीडियो को भारत से जोड़ते हुए भ्रामक दावा किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।