Fact Check: फुटबॉल मैच में जीत की खुशी मनाते शेखों के वीडियो को भारत-पाक मैच से जोड़कर किया जा रहा शेयर
विश्वास न्यूज की पड़ताल में भारत-पाक के क्रिकेट मैच के नाम पर वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत निकला। एडिटिंग के जरिए दो वीडियो को एक-साथ जोड़कर बनाया गया है।
- By: Pragya Shukla
- Published: Sep 1, 2022 at 05:50 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। 28 अगस्त, 2022 को एशिया कप 2022 में भारत द्वारा पाकिस्तान को पांच विकेट से हराने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अरब की पोशाक पहने कुछ लोग खुश होकर कूदते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह नजारा भारत के मैच जीतने के बाद का है। भारत की जीत की खुशी में शेख लोगों ने भी जश्न मनाया था। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। एडिटिंग के जरिए दो वीडियो को एक-साथ जोड़कर वायरल वीडियो को तैयार किया गया है। शेखों के जश्न मनाने का वीडियो दो साल पुराना है और एक फुटबॉल मैच के दौरान का है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर Mithlesh Kumar ने (आर्काइव लिंक) वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “दुबई के शेख भी भारत की जीत पर प्रसन्न ।”
पड़ताल
वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखा। गौर करने पर हमने पाया कि वीडियो की शुरुआत में स्टेडियम भरा हुआ नजर आता है। उसके बाद जब शेख नाचते हुए नजर आते हैं तो स्टेडियम खाली होता है। इसी से हमें वीडियो के फेक होने का अंदाजा हुआ।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के कई कीफ्रेम्स निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की सहायता से सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो khalaf_enezi नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 22 सितंबर 2020 को अपलोड मिला।
हमें ये वीडियो कुवैती पत्रकार Khalaf Al-Anzi के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर मिला। वीडियो को 22 सितंबर, 2020 को शेयर किए गए था। कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह साल 2020 में हुए Amir Cup के एक फुटबॉल मैच की क्लिप है।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक वीडियो atv Kuwait के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 22 सितंबर 2020 को अपलोड मिला। कैप्शन के अनुसार, यह वीडियो Amir Cup के एक फुटबॉल मैच के दौरान का है। Kuwait Times में 22 सितंबर, 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, Al-Arabi Football Club और कुवैत के बीच एक मैच खेला गया था। इस दौरान ही शेखों ने जश्न मनाया था।
अतिरिक्त पुष्टि के लिए विश्वास न्यूज ने जागरण डॉटकॉम स्पोर्ट्स डेस्क के विप्लव कुमार से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया वायरल दावा गलत है। दो वीडियो को एक-साथ जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
पड़ताल के अंत में विश्वास न्यू्ज ने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर Mithlesh Kumar की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर को 108 लोग फॉलो करते हैं। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर झारखंड का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में भारत-पाक के क्रिकेट मैच के नाम पर वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत निकला। एडिटिंग के जरिए दो वीडियो को एक-साथ जोड़कर बनाया गया है।
- Claim Review : एशिया कप में दुबई के शेख भी भारत की जीत पर हुए खुश।
- Claimed By : Mithlesh Kumar
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...